13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन ही भरा जायेगा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

पटना से आयी प्रशिक्षकों की टीम ने दी ट्रेनिंग बैंक खाते का आधार से जुड़ा होना जरूरी नहीं दे सकते माता पिता या किसी अन्य अभिभावक का खाता भभुआ (नगर) : अल्पसंख्यक समुदाय के मुसलिम बच्चों को दी जानेवाली छात्रवृत्ति को ले सभी स्कूलों व कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो […]

पटना से आयी प्रशिक्षकों की टीम ने दी ट्रेनिंग
बैंक खाते का आधार से जुड़ा होना जरूरी
नहीं दे सकते माता पिता या किसी अन्य अभिभावक का खाता
भभुआ (नगर) : अल्पसंख्यक समुदाय के मुसलिम बच्चों को दी जानेवाली छात्रवृत्ति को ले सभी स्कूलों व कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत मुसलिम समुदाय के बच्चों का पढ़ाई पर आनेवाले सभी खर्च सरकार वहन करेगी. इसके अलावा इस वर्ष से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत प्री-मैट्रिक व मेरिट-कम- मिंस छात्रवृत्ति योजना के तहत अल्पसंख्यक स्टूडेंट‍्स को दी जानेवाली छात्रवृत्ति ऑनलाइन भरी जानी है.
इन आवेदनों की जांच के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपल, सभी बीइओ व अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के मिडिल स्कूलों के प्राचार्य को ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना से आये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अजिमुल्ला अंसारी व उनके साथ आयी टीम ने ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए जरूरी टिप्स दिये.
छात्रवृत्ति कई, पर एक ही तरह के आवेदन
इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार आनंद ने बताया कि उक्त सभी प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए एक ही प्रकार का आवेदन भरा जाना है. प्रत्येक आवेदक को व्यक्तिगत जानकारी, पाठ‍्यक्रम, शिक्षण संस्थान से संबंधित विवरण, फीस आदि का विवरण शुद्ध-शुद्ध अंकित करना अनिवार्य है.
साथ ही आवेदक को अपना आधार सिडेड बैंक खाता अंकित करना अनिवार्य है. माता-पिता या अभिभावक का बैंक खाता अंकित करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा अन्य नियमों का भी पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें