Advertisement
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में घुसा पानी, नहीं हुआ काम
निकासी व्यवस्था नहीं होने से कार्यालय के अंदर घुटने भर पानी भभुआ(नगर) : रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तक जारी रही. भारी बारिश के बाद जनजीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. वहीं समाहणालय परिसर में स्थित जिला शिक्षा कार्यालय बारिश के बाद पूरी तरह जलमग्न हो गया है. कार्यालय […]
निकासी व्यवस्था नहीं होने से कार्यालय के अंदर घुटने भर पानी
भभुआ(नगर) : रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तक जारी रही. भारी बारिश के बाद जनजीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. वहीं समाहणालय परिसर में स्थित जिला शिक्षा कार्यालय बारिश के बाद पूरी तरह जलमग्न हो गया है.
कार्यालय परिसर में घुटने भर पानी जमा होने से विभाग का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुबह 10 बजे तक ऑफिस पहुंचे कई कर्मी बाहर गेट पर खड़े दिखाई दिये. वहीं कार्यालय परिसर के कई कमरों में पानी घुस जाने से विभागीय कामकाज पूरी तरह ठप रहा. इतना ही नहीं परिसर में रखी गयीं किताबें व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी क्षति पहुंची है. कार्यालय परिसर के बाहर भी जलजमाव से कार्यालय में प्रवेश करना मुश्किल हो रहा है.
बाल-बाल बचे कर्मचारी : शिक्षा विभाग के कार्यालय में बरसात का पानी इकट्ठा होने से सोमवार को कार्यालय में अफरातफरी का माहौल दिखा. इतना ही नहीं बिजली सप्लाइ भी पूरी तरह ठप थी. सुबह कर्मियों द्वारा कनेक्शन चालू किया गया, तो पूरे परिसर में करेंट प्रवाहित होने लगा. आनन-फानन में तुरंत कनेक्क्शन काट दिया गया. विभाग में बिजली व्यवस्था काफी बेतरतीब होने से कर्मियों को हरवक्त परेशानी होती है. वहीं बिते दिनों चोरी की घटना भी हो चुकी है. जिससे चोरों ने सारा बिजली वायरिंग तहस नहस कर दिया था.
शिक्षा विभाग का जर्जर कार्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. हालांकि विभाग का नया भवन निर्माणाधीन है लेकिन अस्थायी तौर पर समाहरणालय परिसर में स्थित यह कार्यालय काफी पुराना है, जिसकी बिल्डिंग में कई जगह दरारें भी आ चुकी हैं. इतना ही नहीं पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से हर वर्ष विभाग को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement