7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट मैच में हार-जीत के बाद विवाद दोनों टीमों में मारपीट, तीन घायल

घायलों का हुआ इलाज, एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज भभुआ (सदर) : क्रिकेट मैच में हारने के बाद एक टीम के खिलाड़ी इतने आक्रोशित हुए कि वह मारपीट पर उतारू हो गये. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ढ़ढनिया […]

घायलों का हुआ इलाज, एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज

भभुआ (सदर) : क्रिकेट मैच में हारने के बाद एक टीम के खिलाड़ी इतने आक्रोशित हुए कि वह मारपीट पर उतारू हो गये. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ढ़ढनिया गांव में रविवार को गांव की ही दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था.
मैच में जब एक टीम को हार मिली, तो उस टीम के खिलाड़ी उग्र हो गये और सभी ने मिल कर जीतने वाली टीम के खिलाड़ी सगे भाई प्रदीप कुमार व दिलीप कुमार को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर उनके पिता राम अवध राम उन्हें बचाने पहुंचे तो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के दौरान मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया.
इस मामले में पिटाई से घायल राम अवध राम ने भभुआ स्थित एससी-एसटी थाने में गांव के ही टुन्ना बिंद, गुड्डू बिंद, सोनू बिंद व चंदन बिंद आदि पर लाठी-डंडे से मारपीट व गाली देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें