भभुआ (सदर) : माहे रमजान के अलविदा की नमाज शुक्रवार को ईदगाह सहित शहर के तमाम मसजिदों में अदा की गयी. इस पाक महीने का यह आखिरी जुमा था. नमाज के लिए शुक्रवार को शहर की तमाम मसजिदों में काफी भीड़ रही. आखिरी जुमे को छोटी ईद भी कहा जाता है.
गरमी के बावजूद सामूहिक नमाज अदा करने के लिए सभी मसजिदें व ईदगाह रोजेदारों व अकीदतमंदों से खचाखच भरी नजर आयी. ब्लॉक गेट स्थित ईदगाह में पेशइमाम नौशाद खां ने जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान शहर के मसजिदों में भी अकीदतमंदों ने खुदा की इबादत में सिर झुका कर नमाज अदा की. मुसलिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में नमाजियों के लिए अतिरिक्त पंखे, कूलर व वजु के लिए पानी का विशेष इंतजाम किया था. मुसलिम बहुल इलाकों में तड़के सेहरी के समय से ही उत्साह नजर आया. अंतिम जुमे पर कई छोटे-छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा.