Advertisement
इलाज करा कर लौट रहीं पूर्व मुखिया की हादसे में मौत
बारे बीएड कॉलेज के पास हुआ हादसा, पति भी हुए घायल मौके पर ही तोड़ा दम, देर शाम हुआ पोस्टमार्टम भभुआ (सदर) : सोमवार की दोपहर तीन बजे एक सड़क दुर्घटना में रतवार की पूर्व मुखिया आशा पांडेय की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में पूर्व मुखिया के पति भी घायल हो गये. दुर्घटना भभुआ-मोहनिया […]
बारे बीएड कॉलेज के पास हुआ हादसा, पति भी हुए घायल
मौके पर ही तोड़ा दम, देर शाम हुआ पोस्टमार्टम
भभुआ (सदर) : सोमवार की दोपहर तीन बजे एक सड़क दुर्घटना में रतवार की पूर्व मुखिया आशा पांडेय की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में पूर्व मुखिया के पति भी घायल हो गये. दुर्घटना भभुआ-मोहनिया सड़क स्थिति बारे गांव के पास राज शंकर बीएड कॉलेज के पास हुई.
बताया जाता है कि 2006 पंचायत चुनाव में रतवार पंचायत से निर्वाचित मुखिया व वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेठ में शिक्षिका के पद पर तैनात रतवार गांव की आशा पांडेय अपने पति राधेश्याम पांडेय के साथ बाइक से भभुआ स्थित गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान आंख दिखाने को आई हुई थीं. दोपहर बाद वह आंख दिखा कर वापस अपने गांव लौट रही थीं.
इसी दौरान बारे बीएड कॉलेज के पास भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर मोहनिया की ओर से आ रहे एक बस से बाइक चला रहे राधेश्याम पांडेय का संतुलन गड़बड़ा गया. वह बाइक को संभालने में लड़खड़ा गये. इतने में पीछे बैठीं उनकी पत्नी असंतुलि होते हुए गिर पड़ीं और उनके सिर में गंभीर चोट आ गयी. इससे उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना के गवाह बने उनके पति को भी काफी चोटें आयी.
दुर्घटना में मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर के घंटों गायब रहने के चलते शाम छी बजे तक मृत पूर्व मुखिया का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.वहीं मृतका के घायल पति का भी इलाज व मरहम पट्टी चिकित्सक व कर्मी के गायब में ममता द्वारा किया गया. दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी थी और अवर निरीक्षक श्यामला कुमार द्वारा शव का पंचनामा कर कागजी कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement