27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर होगी एफआइआर

निर्देश. डीएम ने शहर के नाले-नालियों का लिया जायेगा, कहा भभुआ (सदर) : शहर में शनिवार को 12 बजे दिन में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा बरसात पूर्व शहर में स्थित नाले-नालियों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया. इस दौरान एकता चौक पर नाला निरीक्षण के दौरान उसकी बदतर स्थिति पर नप (नगर पर्षद) […]

निर्देश. डीएम ने शहर के नाले-नालियों का लिया जायेगा, कहा

भभुआ (सदर) : शहर में शनिवार को 12 बजे दिन में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा बरसात पूर्व शहर में स्थित नाले-नालियों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया. इस दौरान एकता चौक पर नाला निरीक्षण के दौरान उसकी बदतर स्थिति पर नप (नगर पर्षद) अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और बरसात पूर्व इनकी बेहतर साफ-सफाई करा देने का कड़ा निर्देश दिया. शहर में जाम नाले-नालियों के दौरान डीएम के अलावा अपर समाहर्ता केके उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, सीओ भभुआ आदित्य नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान एकता चौक पर स्थित मुख्य नाला की स्थिति काफी बदतर रही. इस स्थान पर नाले पूरी तरह से कचरे से ऊपर तक भरे हुए थे. इस नाले की स्थिति देख नप की डीएम के समक्ष पोल खुलती दिखी. डीएम ने इस स्थिति पर नप अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात शुरू होने से पहले नगर पर्षद सभी मुख्य नालों व सर्विस नालियों की साफ-सफाई करा दें ताकि बरसात में शहरवासियों को कहीं भी जल जमाव का सामना न करना पड़े.
डीएम ने नगर पर्षद अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति आगाह करते हुए चेताया. कि अगर नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फेंके मिले कूड़े व गंदगी पर नप को निर्देश दिया कि शहर में जगह चिह्नित कर कूड़ा फेंकने का स्पॉट बनाये. जहां डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्पॉट बनने के बाद भी अगर कोई कूड़ा यहां वहां फेंकता हो तो उन्हें चिह्नित कर तत्काल उन पर एफआइआर करें. उन्होंने शहरवासियों से इस दौरान अपील भी की कि वह शहर की साफ-सफाई में प्रशासन का सहयोग करें.
ताकि ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाने वाले शहर की सार्वभौमिकता बनी रहे. डीएम ने निरीक्षण के दौरान शहर के नाले नालियों से निकलने वाले पानी के निस्तारण कहा होती है. इसका भी कारण नप अधिकारियों से पूछा उनके द्वारा बताया गया कि शहर के नाले नालियों के निकले पानी की निकासी की कोई माकूल व्यवस्था नहीं है. इस पर डीएम ने पानी निकासी के लिए सरकारी जमीन चिह्नित करते हुए इसका प्रपोजल बना उनके कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम की मास्टर प्लान बना रहे कंपनी से भी जल निकासी के संबंध में सलाह ले सकते हैं.
प्रभात खबर ने पहले ही जाम नाले नालियों के संबंध में किया था आगाह : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह से पहले ‘प्रभात खबर’ द्वारा भी बरसात में जाम नाले-नालियों के चलते शहरवासियों को होने वाली परेशानियों के संबंध में प्रशासन को आगाह किया गया था. वस्तु स्थिति भी यही है. कि आज जबकि बरसात अब सर पर आ चुका है.
लेकिन, अभी भी नगर पर्षद केवल खानापूर्ति में लगी हुई है. शहर का मुख्य नाला हो या सर्विस नालियां सभी या तो क्षतिग्रस्त है या फिर कूड़े व पॉलीथिन से भरे पड़े हैं. पिछले वर्ष भी शहरवासियों को ऐसी परिस्थितियों से जूझते हुए जल जमाव से भारी परेशानियों से सामना करना पड़ा था. कई कई दिनों तक कई वार्ड गंदे नालों के पानी में डूबे रहे थे. अभी पिछले गुरुवार को ही जब प्रो मॉनसून की हल्की बारिश हुई थी तो कई मुहल्लों सहित शहर की मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें