शहर में स्टैंड व सवारी चढ़ाने उतारने को लेकर पिछले कुछ दिनों से इ रिक्शा व ऑटो चालकों के बीच रार है. शुक्रवार को इ रिक्शा चालकों ने तंग आ कर ऑटो चालकों व इससे जुड़े एजेंटों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कुछ देर के लिए एकता चौक व पटेल चौक अवरुद्ध रहा.
Advertisement
स्टैंड के लिए इ-रिक्शा व ऑटो चालकों में रार, जाम रहे चौक
शहर में स्टैंड व सवारी चढ़ाने उतारने को लेकर पिछले कुछ दिनों से इ रिक्शा व ऑटो चालकों के बीच रार है. शुक्रवार को इ रिक्शा चालकों ने तंग आ कर ऑटो चालकों व इससे जुड़े एजेंटों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कुछ देर के लिए एकता चौक व पटेल चौक अवरुद्ध रहा. […]
भभुआ (सदर) : शहर के चौक-चौराहों पर वाहन खड़ी करने को लेकर इ-रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों में शुक्रवार को ठन गयी. शहर में इ-रिक्शा चलानेवालों ने ऑटो संघ के नेताओं व चालकों ने आये दिन मारपीट व प्रताड़ना से तंग आ कर शुक्रवार को चक्का जाम करते हुए जम कर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान इ-रिक्शा चालकों ने शहर के पटेल चौक व एकता चौक को कुछ देर के लिए अवरुद्ध भी कर दिया.
शुक्रवार की सुबह पूरब पोखरा बस स्टैंड के समीप ऑटो एजेंट ने इ-रिक्शा चालक शमशेर मियां के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की, तो पुन: इ-रिक्शा चालक उबल पड़े व शहर में जगह जगह सड़क अवरुद्ध कर मनमानी के खिलाफ आवाज उठायी. इ रिक्शा चालक अब्दुल कादिप, रमेश सिंह, रविप्रकाश, सोनू्, दिलीप व आफताब आदि का कहना है कि प्रशासन ने स्टैंड मुहैया नहीं कराया है, जिसके चलते वाहन ऑटो वाले स्टैंड के पास ही लगाते हैं. लेकिन, ऑटो संघ के कुछ नेता गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हैं.
उनकी मनमानी यहां तक है कि वह इ रिक्शा में बैठे सवारी को भी उतार देते हैं या फिर वाहन की चाबी ही निकाल लेते हैं. मामले की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इ रिक्शा चालकों को थाने बुलवाया और उन्हें आश्वासन दिया कि अगर आगे से इस प्रकार की घटनाएं चालकों के साथ होती है, तो उनके सरकारी नंबर पर सूचना दे.
तत्काल इस सूचना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
शहर में स्टैंड नहीं, अवैध रूप से खड़े रहते हैं वाहन
भले ही शहर में वाहन खड़ी करने को लेकर इ-रिक्शा व ऑटो चालकों में मारामारी हो रही हो, लेकिन यह भी सत्य है कि शहर में चलनेवाले किसी भी प्रकार के सवारी वाहनों के लिए न तो नगर पर्षद द्वारा और न ही जिला प्रशासन द्वारा स्टैंड की व्यवस्था की गयी है. शहर का पटेल चौक हो या फिर एकता चौक इन स्थानों सहित शहर में जहां भी वाहनें लगती हैं वह पूरी तरह से अवैध तरीके से. गौरतलब है कि पूर्व के जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा द्वारा जिला समाहरणालय के समीप ऑटो स्टैंड बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक यह निर्देश फाइलों के बीच सिमटी हुई हैं.
ऑटो एजेंट व चालकों की मनमानी से तंग आकर इ-रिक्शा चालकों ने किया विरोध
नगर थानाध्यक्ष के प्रयास के बाद शांत हुआ मामला, दिया कार्रवाई का आश्वासन
इफ्तार के लिए बैठा था पूरा परिवार, तेज अावाज के साथ छत गिरी, बच्ची समेत तीन लोग घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement