10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी ने बिगाड़ी शहर की बिजली व्यवस्था

फीडर का तार टूटने से ठप रही सप्लाइ मंगलवार की रात आये आंधी-पानी की वजह से बिजली गुल रही. शहर से लेकर गांव अंधेरे में डूबे रहे. मुश्किल तब और बढ़ गयी, जब आंधी-पानी के बाद विद्युत कर्मियों ने बिजली चेक किया, तो ब्रेकडाउन का पता चला. बाद में तार ठीक करा कर शुरू की […]

फीडर का तार टूटने से ठप रही सप्लाइ
मंगलवार की रात आये आंधी-पानी की वजह से बिजली गुल रही. शहर से लेकर गांव अंधेरे में डूबे रहे. मुश्किल तब और बढ़ गयी, जब आंधी-पानी के बाद विद्युत कर्मियों ने बिजली चेक किया, तो ब्रेकडाउन का पता चला.
बाद में तार ठीक करा कर शुरू की गयी सप्लाइ
भभुआ (ग्रामीण) : तेज आंधी-पानी से मंगलवार की रात बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. रात करीब 10 बजे तेज आंधी पानी से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गायब हो गई. एक घंटे के आंधी पानी के बाद भयंकर गरमी से बेहाल लोग पूरी रात पंखे को निहारते रहे. पंखे को देखते-देखते ही सुबह हो गयी, लेकिन बिजली नहीं आ पायी. गौरतलब है कि शहर के पूरब व पश्चिम दो पावर स्टेशन बनाये गये हैं. एक जो पश्चिम का पावर स्टेशन है, उससे शहर का कुछ भाग व ग्रामीण क्षेत्रों के दक्षिण पश्चिम भाग में बिजली पहुंचाने का काम होता है.
पूरब का पावर स्टेशन है, उससे शहर का पश्चिम हिस्सा व ग्रामीण क्षेत्र के उत्तर-पूर्व हिस्से में बिजली पहुंचाने का काम होता है. मंगलवार की रात आयी तेज आंधी से शहर के पश्चिमी हिस्से में बने पावर स्टेशन के 33 हजार की लाइन का ब्रेक डाउन हो गया. इस ब्रेक डाउन से शहर का कुछ हिस्सा और लगभग सैकड़ों गांव पूरी तरह अंधेरे में डूब गये. आंधी-पानी की अन्य खबरें देखें पेज छह पर.
सुबह बिजलीकर्मियों को मिली जानकारी
पूरी रात बिजली गायब रहने के बाद विद्युत कर्मी जब सुबह पैट्रोलिंग के लिए निकले तो पाया कि पुसौली के पास पावर ग्रिड से भभुआ पावर स्टेशन के लिए 33 हजार का लाइन आता है उसी पर पेड़ गिर पड़ा है. इससे 33 हजार का तार टूट कर गिर गया है. इस तार के टूटने से विद्युत आपूर्ती ठप पड़ गयी है. इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को मिली, तो आनन-फानन में उसे ठीक किया गया और ठीक करा कर विद्युत व्यवस्था बहाल की गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली विभाग के कनीय अभियंता आशीष कुमार झा ने बताया कि रात में आंधी के कारण बिजली बंद की गयी थी. आंधी समाप्त होने के बाद जब बिजली चालू की जाने लगी, तो पाया गया कि बिजली की आपूर्ति बंद है. सुबह जब पैट्रोलिंग करायी गयी, तो पाया गया की पुसौली के पास बड़ा सा पेड़ 33 हजार के तार पर गिरा हुआ है और तार टूट गया है. आनन फानन में तार को ठीक किया गया और 9.30 पर बिजली बहाल की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें