Advertisement
बड़ौरा को आदर्श बनाने के लिए सांसद ने लगा दी निर्देशों की झड़ी
भभुआ (कार्यालय) : आखिर रामगढ़ का बड़ौरा गांव कब आदर्श ग्राम बनेगा यह सवाल आज बड़ौरा के हर ग्रामीण की जुबान पर है. बड़ौरा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए जब सांसद ने उसे गोद लिया था और जो खुशी बड़ौरा के लोगों को हुई थी. वह खुशी अब फीकी पड़ती जा रही है. मंगलवार […]
भभुआ (कार्यालय) : आखिर रामगढ़ का बड़ौरा गांव कब आदर्श ग्राम बनेगा यह सवाल आज बड़ौरा के हर ग्रामीण की जुबान पर है. बड़ौरा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए जब सांसद ने उसे गोद लिया था और जो खुशी बड़ौरा के लोगों को हुई थी. वह खुशी अब फीकी पड़ती जा रही है.
मंगलवार को बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे बड़ौरा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक में मशक्कत करते नजर आये. सांसद आदर्श ग्राम के लिए अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा व आगे होनेवाले कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे.
करीब दो घंटे तक चली बैठक में डीएम सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. बड़ौरा में विभागवार प्रगति की समीक्षा की जा रही थी और इस दौरान सांसद लगातार निर्देश भी दे रहे थे. जब बड़ौरा को आदर्श ग्राम बनाने को लेकर अभी तक हुए कार्यों के बाबत सांसद ने पूछा, तो सभी विभाग के लोगों ने बड़ौरा में किये गये कार्य व उपलब्धि की लंबी फेहरिस्त सांसद को गिनवा दी, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उससे अलग है.
आज भी बड़ौरा गांव सड़क, पानी व शौचालय जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा, जबकि उसे आदर्श ग्राम के लिए गोद लिए दो साल हो गये. हालांकि बैठक के दौरान सांसद श्री चौबे ने निर्देश दिया कि बड़ौरा की दलित बस्ती में सौर ऊर्जा चालित एक मिनी जलापूर्ति व चार हैंड पंप लगायें. वहीं चार स्वीकृत मिनी जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करें. खराब चापाकलों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करायें. वहीं रामगढ़ विधायक अशोक सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अपने स्तर से शौचालय का निर्माण करा लिया है, उन्हें कैंप लगा कर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाये.
साथ ही एलडीएम को निर्देश दिया कि 17 को बड़ौरा में एवं 27 जून को रामगढ़ में कैंप लगा प्रधानमंत्री जन धन योजना व मुद्रा योजना से लोगों को लाभान्वित करें. स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ऋण देने के साथ-साथ उनको कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाये, ताकि वे आत्म निर्भर हो सके. बैठक में सांसद अश्विनी चौबे के अलावा डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह, रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, सहित वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement