Advertisement
इस बार एक लाख आठ हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दी जानकारी भभुआ(ग्रामीण) : सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद ने कृषि से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक शून्य प्रतिशत बरसात हुई है, जबकि 91 प्रतिशत बरसात होनी चाहिए थी. यहीं कारण है कि अब तक […]
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दी जानकारी
भभुआ(ग्रामीण) : सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद ने कृषि से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक शून्य प्रतिशत बरसात हुई है, जबकि 91 प्रतिशत बरसात होनी चाहिए थी.
यहीं कारण है कि अब तक खेतों में सिर्फ एक प्रतिशत धान के बिचड़े ही डाले गये. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कृषि में गुणात्मक सुधार करने के लिए आत्मा के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ विजय कुमार द्विवेद्वी को जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके किसानों की सूची उपलब्ध कराने के साथ प्रशिक्षित किसानों सहित अन्य किसानों को सामूहिक खेती का सुझाव दिया. साथ ही सामूहिक खेती के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने को कहा. जिला कृषि पदाधिकारी ने मूंग बीज वितरण के संबंध में बताया कि राज्य बीज निगम द्वारा बनाये गये डीलर के माध्यम से व जिले में किसान सलाहकारों की मदद से 14 सौ क्विंटल मूंग बीज का वितरण किया जा चुका है.
इस पर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने वितरित मूंग बीज का डाटा नाम सहित एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी ने खरीफ फसल के बारे में बताया कि इस वर्ष धान की खेती का लक्ष्य एक लाख आठ हजार हेक्टेयर रखा गया है. सोन उच्चस्तरीय नहर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कसेर नहर में एक सौ 16 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. साथ ही सिंचाई योजना के अंतर्गत आनेवाले नलकूप के अभियंता ने बताया कि जिले में 101 नलकूप चालू हैं.
75 नलकूप खराब पड़े हैं. साथ हीं उन्होंने बताया कि सतही पटवन में छह आर पाइन चालू हैं. इस पर जिलाधिकारी ने नलकूप, नहर व पईन के जल स्त्रोतों से सिंचित होनेवाले भूमि का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ हीं सोन उच्च स्तरीय नहर के बांध का निरीक्षण जिलाधिकारी ने अपने प्रतिनिधि से कराने का निर्देश सोन उच्चस्तरीय के कार्यपालक अभियंता को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement