Advertisement
इस साल बारिश नहीं झेल सकेंगे वार्ड-सात के नाले
परेशानी. नगर पर्षद की उदासीनता ने बढ़ायीं लोगों की दिक्कतें नगर पर्षद की नाले के निर्माण में उदासीनता व ठेकदारे द्वारा की गयी अनियमितता का दंश इस बार बरसात में वार्ड नंबर सात के लोगों को झेलना पड़ सकता है. करीब 15 लाख रुपये की लागत से इस वार्ड में बनाये गये दो नाले लोगों […]
परेशानी. नगर पर्षद की उदासीनता ने बढ़ायीं लोगों की दिक्कतें
नगर पर्षद की नाले के निर्माण में उदासीनता व ठेकदारे द्वारा की गयी अनियमितता का दंश इस बार बरसात में वार्ड नंबर सात के लोगों को झेलना पड़ सकता है. करीब 15 लाख रुपये की लागत से इस वार्ड में बनाये गये दो नाले लोगों के घरों का पानी निकालने में नाकाम हैं.
भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर सात में बने नाले इस बार बरसात में लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन सकते हैं. इन नालों से मुहल्ले के घरों से निकला गंदा निकल नहीं पा रहा. उल्टे शहर से निकले मुख्य नाले का पानी इन नालों के सहारे लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है. यानी बात साफ है कि बरसात में इस बार मुहल्ले के नाले लोगों को परेशान करेंगे.
गौरतलब है कि शहर के वार्ड नंबर 7 में 2014-15 में यूआइडीएस एनटी योजना के तहत वार्ड पार्षद के घर से प्रखंड कार्यालय तक 7,26,680 रुपये से नाले का निर्माण कराया गया.
वार्ड पार्षद मीरा देवी की अनुशंसा पर इसी वार्ड में मुंगा कुंवर के घर से मुख्य सड़क तक 8, 77, 25 की लागत से सड़क व नाली का निर्माण नगर पर्षद द्वारा कराया गया है, लेकिन इंजीनियरों की लापरवाही के कारण इस मुहल्ले में बनाये गये दोनों नालों का पानी कैसे और कहां निकलेगा इसका ख्याल नहीं रखा गया. मुख्य सड़क से मुहल्ले के काफी नीचे बसे होने से इन दोनों नालों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य नाले में नहीं जा सका है.
उल्टे मुख्य नाले का ही पानी इन नालों में प्रवेश करता रहता है. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि अगर नाले बनने के बाद भी पानी निकासी नहीं हो पा रही है, तो नप द्वारा लाखों रुपये खर्च करने का क्या फायदा ? पिछले वर्ष बरसात में मुख्य नाले से डिस्चार्ज हुए पानी ने इन नालों से प्रवेश कर पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर सहित नीचे क्षेत्र वाले स्थानों को दो दिनों तक डूबो दिया था. सारी कवायदों के बीच नगर पर्षद ने योजनाओं पर कार्य तो कराया, लेकिन इन योजनाओं से जनता को कितना लाभ पहुंच रहा, इस पर किसी का ध्यान नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement