19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में सवा दो लाख स्कूली बच्चों को मिले हेल्थ कार्ड

भभुआ (नगर) : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक सवा दो लाख से अधिक स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा हेल्थ कार्ड बनाये जाने का अभियान जारी है. हेल्थ कार्ड पर पुन: स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की […]

भभुआ (नगर) : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक सवा दो लाख से अधिक स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा हेल्थ कार्ड बनाये जाने का अभियान जारी है.

हेल्थ कार्ड पर पुन: स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच जिले के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क की जायेगी. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में बीते वर्ष जुलाई 2015 से स्वास्थ्य जांच का काम शुरू है. इसमें अब तक 2,27827 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर हेल्थ कार्ड बनाया गया है.

इस कार्य को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 34 आयुष चिकित्सक, 13 एएनएम व 15 फॉर्मासिस्ट को कैमूर भेजा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में चलंत चिकित्सीय दल का गठन किया गया है.

चिकित्सीय दल द्वारा नवजात बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरों का मेडिकल जांच कर हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है. डीपीएस ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की मेडिकल जांच करने के समय आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी अस्पतालों में रेफर भी किया जाता है. आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों से रेफर किये गये बच्चों का जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल व अनुमंडल के रेफरल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किये जाने की नि:शुल्क व्यवस्था है.

बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी बीमारी को प्राथमिक स्तर से ही समाप्त किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता की निगरानी के लिए जिला स्तर पर जांच टीम का भी गठन किया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें