Advertisement
125 मतदान केंद्रों पर 500 से अधिक वोटर
चैनपुर में सातवें चरण में 18 को होगी वोटिंग 13 मतदान केंद्रों पर हैं 750 से भी अधिक मतदाता चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण में 18 मई को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां अपने अंतिम दौर में है. प्रखंड में मतदान के लिए कुल 226 केंद्र व एक सहायक मतदान केंद्र सहित […]
चैनपुर में सातवें चरण में 18 को होगी वोटिंग
13 मतदान केंद्रों पर हैं 750 से भी अधिक मतदाता
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण में 18 मई को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां अपने अंतिम दौर में है. प्रखंड में मतदान के लिए कुल 226 केंद्र व एक सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 227 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रो में से कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या अधिक है.
ऐसे में मतदानकर्मियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, जहां मतदाता अधिक हैं वहां मतदान के लिए लंबी कतारें देखने को मिलेगी. अब जहां ज्यादा मतदाता होंगे तो वहां देर तक मतदान होगा जिसके कारण मतदान कर्मियों की काफी फजीहत होगी.
17 पंचायतों के लिए बनाये गए 227 मतदान केंद्रो में से 125 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां 500 से अधिक मतदाता हैं. इन 125 में से 13 मतदान केंद्रों पर तो 750 से भी अधिक मतदाता हैं और 55 से अधिक मतदान केंद्रों पर तो 600 से भी अधिक मतदाता हैं. मतदाताओं की ये संख्या मतदान के दौरान मतदानकर्मियों की मुसीबतें बढाने के लिए काफी हैं.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सात सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथों के लिए एक सहायक बूथ बनाना था, पर इन निर्देशों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. इसके कारण मतदानकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र परासर ने बताया कि अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों की परेशानियों को देखते हुए व उन बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिजर्व कर्मियों को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement