13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं में ग्रेड सी पानेवाले बच्चों पर होगा विशेष ध्यान

भभुआ (नगर) : सरकार द्वारा स्कूल में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में जिले के 11242 छात्र-छात्राओं को ग्रेड ए प्राप्त हुआ है. आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में जिले के 37530 बच्चों को भाग लेना था, जिसमें कुल 32442 छात्र-छात्राओं […]

भभुआ (नगर) : सरकार द्वारा स्कूल में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में जिले के 11242 छात्र-छात्राओं को ग्रेड ए प्राप्त हुआ है.
आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में जिले के 37530 बच्चों को भाग लेना था, जिसमें कुल 32442 छात्र-छात्राओं ने मूल्यांकन परीक्षा में हिस्सा लिया. सरकार ने इस वर्ष नया फॉर्मूला अपनाते हुए आठवीं के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन कराया था. जिले में इस परीक्षा का आयोजन 28 व 29 मार्च को किया गया था. सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के 590 स्कूल में अध्यनरत कुल 32442 छात्र-छात्राओं की परीक्षा की कॉपियों की जांच जिले के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर कराया गया. गौरतलब है कि राइट टू एजुकेशन के तहत इस परीक्षा में किसी भी बच्चे को फेल कर के उसी वर्ग में नहीं रखना है.
सभी की ग्रेडिंग करके उनके शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया गया. इसमें 70 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक लाने वाले ग्रेड ‘ए’, 40 से 70 प्रतिशत तक लाने वाले को ग्र्रेड ‘बी’ व 40 प्रतिशत से नीचे लाने वाले को ग्रेड ‘सी’ दिया गया है. मूल्यांकन के दौरान भी इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीरता बरती गयी है. डीपीओ स्थापना देवविंद कुमार ने आठवीं की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान कई संकुल संसाधनों का निरीक्षण किया.
इसमें लापरवाही बरतने वाले कई शिक्षकों पर कार्रवाई भी हुई. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित आठवीं के मूल्यांकन परीक्षा में ग्रेड ‘ए’ पाने वाले कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 1124 है, वहीं ‘बी’ ग्रेड पाने वाले की संख्या 19712 व ‘सी’ ग्रेड पाने वाले बच्चों की संख्या 1487 रही. ‘सी’ ग्रेड पाने वाले बच्चों का नौवीं कक्षा में नामांकन करा इन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. साथ ही इन बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए जरूरत के अनुसार स्पेशल क्लासेज भी चलाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें