10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई की प्रतिष्ठा लगी दावं पर

पुसौली (कैमूर) : पंचायत चुनाव में कई की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. जीत उनके राजनीतिक भविष्य को प्रशस्त करेगा, तो हार अज्ञातवास की ओर ले जायेगा. ऐसे चुनिंदा लोगों में पूर्व जिप अध्यक्ष प्रमोद सिंह की पत्नी मधु देवी, पूर्व घटाव के मुखिया की पत्नी मंजू देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग […]

पुसौली (कैमूर) : पंचायत चुनाव में कई की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. जीत उनके राजनीतिक भविष्य को प्रशस्त करेगा, तो हार अज्ञातवास की ओर ले जायेगा. ऐसे चुनिंदा लोगों में पूर्व जिप अध्यक्ष प्रमोद सिंह की पत्नी मधु देवी, पूर्व घटाव के मुखिया की पत्नी मंजू देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग हैं. कई प्रत्याशी अपने जीते हुए सीट व पद छोड़ कर दूसरी जगह से लड़ रहे हैं.
इसमें सबसे बड़ा चेहरा पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष की पत्नी मधु देवी की है, जो भभुआ के जिला पर्षद से पिछले दो बार से लड़ती आयी हैं. लेकिन, इस बार कुदरा भाग एक से किस्मत अजमा रही हैं. साथ ही पूर्व घटाव पंचायत के मुखिया अजीत सिंह की पत्नी पहली बार जिला पर्षद की चुनाव लड़ रही हैं. इसमें सात पंचायत के 91 गांव के मतदाता जिला पर्षद प्रत्याशी का चुनाव करेंगे. इससे जिला पर्षद कुदरा भाग एक का सिट काफी रोचक हो गया है. वहीं, घटाव पंचायत के मुखिया रमेश सिंह अब बहेरा पंचायत से मैदान में है.
क्योंकि घटाव पंचायत आरक्षण हो गया है. इस पंचायत से तीन पूर्व रहे मुखिया मैदान में है, जिसमें राजकुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से लेकर वर्तमान मुखिया जीरा देवी और घटाव के मुखिया रमेश सिंह भी बहेरा पंचायत से मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.
क्योंकि पंचायत जेनरल होने के कारण कुल 17 मुखिया के प्रत्याशी मैदान में हैं. एक महिला तो सभी पुरुष हैं. इसी तरह घटाव पंचायत के बीडीसी पद से वर्तमान में घटाव से सरपंच रही मीरा देवी चुनावी मैदान में हैं, जिसके कारण बीडीसी पद का चुनाव काफी रोचक हो गया है. इसके अलावा आधा दर्जन बीडीसी प्रत्याशी मैदान में हैं. छह मई को चौथे चरण में चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें