17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी

मोहनिया/दुर्गावती : बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है. यहां सिंचाई की स्थायी व्यवस्था नहीं है. अधिकतर इलाके बिजली पर निर्भर हैं. मोहनिया प्रखंड के पश्चिमी-दक्षिण इलाके में बिजली कटौती हो रही है. इससे गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है. देवकली के भोलानाथ सिंह, […]

मोहनिया/दुर्गावती : बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है. यहां सिंचाई की स्थायी व्यवस्था नहीं है. अधिकतर इलाके बिजली पर निर्भर हैं. मोहनिया प्रखंड के पश्चिमी-दक्षिण इलाके में बिजली कटौती हो रही है.

इससे गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है. देवकली के भोलानाथ सिंह, अवार्ही के हरि सिंह समेत दर्जनों गांवों के किसानों की माने, तो बिजली कब सुधरेगी कहना मुश्किल लगता है. गौरतलब हो कि बिजली कटौती से ज्यादा परेशानी मध्यम व निचले स्तर के किसानों को होने लगी है.

इसके अलावा इस समय छात्रों का परीक्षा भी चल रही है. बिजली के रात में नहीं रहने से पठन-पाठन में असुविधा होने लगी है. दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार, बिजली रानी कब आती और कब चली जाती है, जिसका कोई पता नहीं चलता है.

किसान धनेछा के हरिद्वार राम, बिजेंद्र सिंह, खामीदौरा के रामाशंकर पासवान, लाल बहादुर सिंह, धनिहारी के राजेश कुमार, कुल्हड़िया के अरविंद सिंह, नरैली के अनिल यादव आदि ने बताया कि ठंड की रात में गेहूं का पटवन करना कारगिल की लड़ाई से कम नहीं है.

क्या कहते हैं एसडीओ

इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ नंद लाल चौधरी ने बताया कि मोहनिया ग्रिड को 10 से 15 मेगावाट बिजली मिल रही है, ऊपर से ही अभी बिजली कम मिल रही है. टाउन में प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर पर एबीसी स्वीच लगाया जा रहा है, जिसके कारण टाउन में बिजली सप्लाइ में दिक्कत आ रही है. जल्द ही बिजली में सुधार होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें