भभुआ (ग्रामीण) : बुधवार को नववर्ष के अवसर पर भभुआ अंचलाधिकारी का प्रभार ग्रहण करते ही सीओ दयाशंकर तिवारी ने अपने दो सहायकों को अनुपस्थित पाकर एक दिन का वेतन काट दिया. साथ ही सीओ कार्यालय में बैठ कर कई दिनों से रखी जाति, आय, निवास प्रमाणपत्रों की अनेकों फाइलों का निष्पादन करते दिखे.
अंचल कार्यालय के ऑफ लाइन सहायक, तो दिखे लेकिन ऑन लाइन सहायकों का कार्यालय सुनसान दिखाई दिया. प्रधान सहायक ने बताया कि दो अनुपस्थित कर्मचारियों में एक नाजिर शारदा प्रसाद व दूसरे स्थापना सहायक श्याम नंदन प्रसाद हैं. स्थापना सहायक पर ही ऑनलाइन आवेदनों का उत्तरदायित्व भी है, जो कुछ दिनों से अनुपस्थित रह रहे हैं.
गौरतलब हो कि अंचलाधिकारी राजीव रंजन सिंह की तबीयत खराब के कारण छुट्टी पर चले जाने से अंचल कार्यालय भगवान भरोसे हो गया था. अब रामपुर सीओ दया शंकर तिवारी के प्रभार लेने से लग रहा है कि अंचल कार्यालय की स्थिति सुधरेगी.