भभुआ (नगर) : चुनाव दर चुनाव मतदान केंद्रों की कमी व प्रशासनिक कुव्यवस्था को लेकर मतदान का बहिष्कार करनेवाले वनवासियों में पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर उत्साह चरम पर है.
कारण है कि इस बार पहाड़ी गांवों में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. वैसे जिले के सबसे बड़े प्रखंड क्षेत्र अधौरा में इस पंचायत चुनाव में कुल 68 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों से जुड़े गांवों के लोगों में मतदान के प्रति रुझान बढ़ा है.
गत लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी यहां के लोगों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाये जाने से सबसे ज्यादा खुशी युवा व महिला मतदाताओं में देखी जा रही है. उसमें भी जिनका नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ा है. ये सभी खासे उत्साहित हैं. इनका मानना है कि अब काम करने वाले मुखिया का चुनाव कर सकेंगे. इससे पेयजल, शौचालय निर्माण व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगी.
अधौरा प्रखंड के कई लोगों का कहना है कि पहाड़ी गांवों में बने बूथों से मतदान करने में काफी आसानी होगी. इससे वोट देने के लिए उन्हें 10 से 12 किलोमीटर पहाड़ी से नीचे उतर कर मतदान केंद्रों पर जाने की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. इन गांवों में अभी से ही वोट देने को ले काफी उत्साह है.
मतदान नहीं करने का रहता था मलाल
सुरक्षा कारणों से गत कई चुनावों में प्रशासन द्वारा पहाड़ी गांवों के मतदान केंद्र 15 से 25 किलोमीटर की दूरी पर मैदानी भागों में स्थापित कर दिये जाते थे. इससे वनवासियों को असुविधा होती थी. काफी कम लोग मतदान केंद्रों तक पहुंच पाते थे. इस स्थिति से निबटने को ले अक्टूबर में हुए गत विधान सभा चुनाव में प्रशासन ने वाहनों से मतदाताओं को बूथों पर पहुंचाया था.
लेकिन वह काफी खर्चीला साबित हुआ था. अब प्रशासन ने इस बार पहाड़ी गांवों में ही मतदान कराने का निर्णय लिया है. वहीं गत चुनावों में बूथों के स्थानांतरित हो जाने से लोगों में काफी आक्रोश भी था. लेकिन, इस बार पहाड़ी गांवों में बूथ बनाये जाने के निर्णय से वनवासियों को अपने मताधिकार की उम्मीद जग गयी है. गौरतलब है कि अधौरा प्रखंड में नौवें चरण में 26 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है.