7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जइसन तोहरी टोपी ए दरोगा जी…

भभुआ (नगर) : कैमूर जिले के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जगजीवन स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक मोहन राठौर ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम […]

भभुआ (नगर) : कैमूर जिले के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जगजीवन स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक मोहन राठौर ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम का आगाज किया. कार्यक्रम की शुरुआत माता के भजन ‘लहर-लहर लहराये चुनर चटकार ए माई, तीनों लोक में गुंजे तोहार जयकार ए माई’ गीत के साथ की.
मोहन राठौर ने अपने गीतों से ऐसा समा बांधा कि स्टेडियम में जमा हजारों की भीड़ ने जम कर तालियां बजायी. कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में माता मुंडेश्वरी के जयकारों से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंजायमान रहा. वहीं मोहन राठौर द्वारा प्रस्तुत बलम देन गारी, तरकारी के बिना गीत ने श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया. उपस्थित श्रोता व प्रशासनिक अधिकारी भी भोजपुरी गीतों का भरपुर आनंद ले रहे थे. कार्यक्रम के दौरान जब मोहन राठौर स्टेज से नीचे उतर कर दर्शकों के बीच पहुंचे तो उपस्थित श्रोता उनकी फोटो लेने के लिए बेताब दिखे और उनकी जम कर हौसला अफजाई की.
कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका नेहा पांडेय ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखते ही जइसन तोहरी टोपी ए दरोगा जी ओइसन हमरी ओढ़निया गीता की प्रस्तुति दी. वैसे ही उपस्थित श्रोता झूम उठे. नेहा पांडेय ने इसके बाद कई भोजपुरी लोक गीतों के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं ने भी जम कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गायकों की हौसला अफजाई की. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिला श्रोता भी मौजूद रही. और कार्यक्रम का जम कर लुत्फ उठाया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी अपने व्यस्त कार्यक्रमों से अलग रहते हुए सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया.
सांस्कृतिक संध्या के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी. भीड़ को काबू करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह व स्थानीय पुलिस के आलाधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
सांस्कृतिक संध्या के मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार, डीडीसी रामाशंकर सिंह, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह, एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, मोहनिया के एसडीएम जितेंद्र गुप्ता, एएसपी अभियान राजीव रंजन, सहित जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें