17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव से पहले गुणवत्तापूर्ण जांच जरूरी

गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए कैमूर, बक्सर व रोहतास के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण भभुआ (सदर) : राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता बढ़ाना जरूरी है कि ताकि प्रत्येक जटिल प्रसव को सुरक्षित प्रसव के रूप में संपादन सुनिश्चित […]

गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए कैमूर, बक्सर व रोहतास के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
भभुआ (सदर) : राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता बढ़ाना जरूरी है कि ताकि प्रत्येक जटिल प्रसव को सुरक्षित प्रसव के रूप में संपादन सुनिश्चित किया जा सके.
ये बातें शनिवार को स्थानीय कोहीनूर होटल में एक दिवसीय जटिल गर्भावस्था और विशेष देख भाल पर आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरडीडीएच) डॉ केके मिश्रा ने कही. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैमूर के अलावा रोहतास व बक्सर के भी सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया.
इस दौरान रोहतास सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, बक्सर सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह व कैमूर सीएस डॉ केवीपी सिंह द्वारा भी प्रसव पूर्व जांच और इसकी जटिलता पर संबोधित किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को बताया गया कि प्रसव पूर्व जांच के दौरान पाये जाने वाले जटिल गर्भावस्था को विशेष तौर पर ट्रैक करने का निर्णय विभाग द्वारा लेने के चलते प्रसव पूर्व जांच के दौरान जो भी जटिल गर्भावस्था हो उसको चिह्नित करने, प्रसव पूर्व जांच के दौरान गुणवत्तापूर्वक सेवा उपलब्ध कराने, सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन करने, प्रसव के बाद मातृ व शिशु की देखभाल सुनिश्चित करवाने में काफी सावधानी बरतें, ताकि माता व शिशु की उचित देखभाल हो सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के सात व 21 तारीख को अर्थात महीने में दो बार सभी पीएचसी पर सुरक्षित मातृत्व दिवस पर प्रखंड के चिह्नित जटिल प्रसववाली महिलाओं को विशेष रूप से निम्न सेवाएं प्रदान की जानी है.
इसमें सिवियर एनेमिक महिलाओं को आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन चिकित्सकों के देख रेख में दिया जाना गर्भस्थ कारणों से उच्च रक्त दाब वाली महिलाओं का समुचित चिकित्सीय सलाव व उपचार देने, गर्भावस्था में मधुमेह वाली महिलाओं को समुचित चिकित्सीय सलाह व उपचार दिये जाने गर्भावस्था में एचआइवी स्क्रीनिंग व पॉजिटिव पाये जाने वाली महिलाओं को कंफर्ममेशन और आगे की चिकित्सीय सलाह के लिए आइसीटीसी रेफर करने इत्यादि की जानकारी दी गयी. कोहीनूर होटल में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित रोहतास, बक्सर व मेजबान कैमूर के स्वास्थ्य पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया.
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधन इकाई पटना से क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक धरम कुमार, एसआरयू से डॉ प्रबीर, क्षेत्रीय मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी रितू, रोहतास के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील जायसवाल, बक्सर के धनंजय कुमार, कैमूर के डीपीएम डॉ.विवेक कुमार सिंह सहित तीनों जिला के सभी पीएचसी प्रभारी सभी स्वास्थ्य प्रबंधक व सभी सामुदायिक उत्प्रेरक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें