भभुआ (नगर) : जिला गव्य विकास योजना के तहत इन दिनों लाभ लेने के लिए जिला पशुपालन कार्यालय में आवेदन करनेवालों की भीड़ लग रही है. गुरुवार को फॉर्म जमा करने आये कई पशुपालकों का फॉर्म जमा नहीं होने से काफी नाराज दिखे.
फॉर्म जमा करने पहुंचे नुआंव प्रखंड के पड़ियारी गांव निवासी संकठा पांडेय, मोकरी के जयशंकर बिहारी, रमोध सिंह व रणजित सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा बताया गया था कि गव्य विकास योजना के तहत 16 से 20 फरवरी तक फॉर्म लिये जायेंगे. मगर, अब यहां जब फॉर्म जमा करने पहुंचे, तो विभाग द्वारा योजना के लिए बनाये गये लक्ष्य को पूरा हो जाने की बातें कहीं जा रही हैं. कर्मचारी इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं.
पूरा हो चुका है लक्ष्य
इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि जिला गव्य विकास योजना के तहत जिले में पांच गायों के लिए 20 लोगों व दो गायों के लिए 60 लोगों को योजना का लाभ दिया जाना है. इसके लिए लक्ष्य से ज्यादा फॉर्म विभाग में जमा किये जा चुके हैं. इस योजना के लिए तीन सदस्यीय स्क्रूटनी टीम गठित की गयी है. स्क्रूटनी के बाद सभी फॉर्मों को संबंधित बैंकों में भेजा जायेगा.