13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को बदलनेवाली हो शिक्षा

भभुआ (नगर) : मां मुंडेश्वरी की गोद में बसा चांद स्थित मानव भारती हेरिटेज स्कूल इनसान को गढ़ने का काम कर रहा है. यहां आ कर यह विश्वास होता है कि ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी दिये जा रहे हैं. शिक्षा सिर्फ संपत्ति अर्जित करने के लिए नहीं, […]

भभुआ (नगर) : मां मुंडेश्वरी की गोद में बसा चांद स्थित मानव भारती हेरिटेज स्कूल इनसान को गढ़ने का काम कर रहा है. यहां आ कर यह विश्वास होता है कि ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी दिये जा रहे हैं. शिक्षा सिर्फ संपत्ति अर्जित करने के लिए नहीं, बल्कि समाज को बदलने के लिए होनी चाहिए. इस स्कूल में बड़े स्कूलों से अलग मानव परिकल्पना की झलक मिलती है, जो संस्कारों को गढ़ती है. हम ऐसा स्कूल बनाएं, जिनमें प्रतिभावान स्टूडेंट्स गढ़ सके. इस काम में अध्यापक व अभिभावक की भी अहम भूमिका है.
ये बातें मानव भारती हेरिटेज स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहीं. उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक डाॅ दुर्गा प्रसाद पांडेय के दूरगामी सोच का नतीजा है कि आज यह स्कूल नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
शिक्षकों को बच्चों को सफलता के साथ विफलता का भी आनंद लेने का गुर सिखाना चाहिए, ताकि भविष्य के किसी मोड़ पर परेशानी होने पर उसका डट कर मुकाबला कर सके. इससे पहले उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद‍्घाटन किया गया. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया.
स्कूल के नौवें स्थापना दिवस के मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विकास कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक डाॅ दुर्गा प्रसाद के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया गया है.
इस वर्ष डाॅ पांडेय का 106वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर आज यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल कर रहा है. इस विद्यालय की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा का जो स्तर है, वैसी ही हर तरह की शिक्षा गांव में रहनेवाले बच्चों को भी मिले. इससे उन्हें शहरों में पलायन न करना पड़े. विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान की जा रही है.
स्कूल ने शिक्षा ही नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स में भी जिले में अपना अलग स्थान बनाया है. स्कूल के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं व स्पोर्ट्स में राज्य स्तर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं. विद्यालय का प्रयास बेहतर से बेहतरीन की ओर जाना है. स्थापना दिवस के मौके पर सबसे पहले विद्यालय के बच्चों ने कैप्टन मिथिलेश सिंह ने नेतृत्व में हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किया, जिसे देख उपस्थित लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गये.
मार्शल आर्ट के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अनोखी कालाबाजियां दिखायी, जिससे उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. मानव भारती हेरिटेज स्कूल के नौंवे स्थापन दिवस पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई.
हॉस्टल के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ल्ड फेमस डांस की प्रस्तुति दी गयी. वहीं, नंद का आनंद भयो, मेरे दिल में बस गये श्याम, मुझे छेड़ो ना नंद के लाल की धुन पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजर किया. वहीं, संगीत शिक्षक द्वारा राग भैरवी की प्रस्तुति को सभी ने सराहा. उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों की जम कर हौसला बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें