चांद (कैमूर) : शराब बंदी के लिए सरकार का चरणबद्ध कार्यक्रम जोरों पर है. इसके लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है. शराब का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर परिवार आदि प्रखंड लोक शिक्षा समिति व अक्षर आंचल योजना के तहत मद्य निषेध के लिए नारा लेखन का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है.
प्रत्येक साक्षर भारत के कार्यकर्ता व अक्षर आंचल योजना के कार्यकर्ता दीवारों पर स्लोगन लिखने का काम शुरू कर दिये हैं. प्रत्येक प्रेरक, टोलासेवक व तालिमी मरकज को 15-15 स्लोगन दीवारों पर लिखना है. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक मीरा देवी ने कहा कि मद्य निषेध के लिए स्लोगन सभी पंचायतों में किया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो सके.