Advertisement
जगरिया स्कूल में घुसा नाली का पानी, पढ़ाई ठप
दुर्गंध से बच्चों व शिक्षकों को हो रही भारी परेशानी कमरे में पानी के रिसाव से सड़ गया मध्याह्न भोजन का दो बोरे चावल चैनपुर (कैमूर) : प्राथमिक विद्यालय, जगरिया के पूरे परिसर में नाले का गंदा पानी फैल गया है. इससे पढ़ाई ठप हो गयी़ इस पानी से निकलने वाली दुर्गंध से छात्र-छात्राओं व […]
दुर्गंध से बच्चों व शिक्षकों को हो रही भारी परेशानी
कमरे में पानी के रिसाव से सड़ गया मध्याह्न भोजन का दो बोरे चावल
चैनपुर (कैमूर) : प्राथमिक विद्यालय, जगरिया के पूरे परिसर में नाले का गंदा पानी फैल गया है. इससे पढ़ाई ठप हो गयी़ इस पानी से निकलने वाली दुर्गंध से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पानी का रिसाव कमरे तक हो रहा है. इससे कमरे में रखा मध्याह्न भोजन के दो बोरी चावल पूरी तरह सड़ गया है. बच्चों को इसी गंदा पानी से होकर कमरे में जाना पड़ रहा है. इस जलजमाव के कारण विद्यालय का पठन-पाठन सहित स्वच्छ व साफ-सफाई के साथ मध्याह्न भोजन परोसने का काम प्रभावित हो रहा है.
गौरतलब है कि पहले से ही जगरिया गांव की नाली का गंदा पानी विद्यालय परिसर से होते हुए प्रमोद सिंह के खेत में जाता था. परंतु, कुछ दिन पूर्व प्रमोद सिंह द्वारा खेत में जा रहे इस गंदे पानी को रोक दिया गया है. इससे पूरे परिसर में ये गंदा पानी फैला हुआ है. इस सड़ांध के बीच बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाना कहीं न कहीं बीमारी को न्योता देना है. यदि विभाग द्वारा इस पर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया, तो इससे विद्यालय भवन का नींव कभी भी धस सकती है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में फैले गंदे पानी के कारण हर काम बाधित हो रहा है.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. आदेश का इंतेजार है. वहीं, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष परमहंस चौरसिया ने कहा कि सरकारी विद्यालय में हम गरीबों के बच्चे ही पढ़ते हैं, जिस पर सरकार व प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement