Advertisement
अहम है रिटायर्ड शिक्षकों की भी भूमिका : डीपीओ
चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड के इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक कपिलदेव ओझा व आदेशपाल अंबिका तिवारी को सेवानिवृत्ति के बाद एक समारोह में विदाई दी गयी. इस समारोह के अतिथि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के डीपीओ ददन राम ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, बल्कि शिक्षक की भूमिका सेवानिवृत्ति के […]
चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड के इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक कपिलदेव ओझा व आदेशपाल अंबिका तिवारी को सेवानिवृत्ति के बाद एक समारोह में विदाई दी गयी. इस समारोह के अतिथि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के डीपीओ ददन राम ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, बल्कि शिक्षक की भूमिका सेवानिवृत्ति के बाद और अहम हो जाती है.
समारोह में शामिल छात्राओं व लोगों को भावुक शब्दों में कपिलदेव ओझा ने कहा कि मैं बिहिया नजोजपुर का रहने वाला हूं. मगर, मुझे जो प्यार और स्नेह चैनपुर में मिला, उसे शब्दों में नहीं बता सकता हूं. जीवन भर चैनपुर मेरे स्मरण में रहेगा. विद्यालय और छात्राओं की ओर से इन्हें अंग वस्त्र व उपहार दिये गये. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव रामाशीष सिंह, हलधर त्रिपाठी, लालजी पांडेय व शहंशाह आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement