15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदुरना में गुटखा फैक्टरी के उद‍्भेदन से उठे कई सवाल

मदुरना में गुटखा फैक्टरी के उद‍्भेदन से उठे कई सवाल अवैध गुटखा फैक्टरी का स्थानीय पुलिस प्रशासन को खबर न होना कर रहा अचंभित पटना के लोगों को हो गयी खबर, लेकिन स्थानीय पुलिस को पता तक नहींप्रभात फॉलोअपप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र के मदुरना में केंद्रीय उत्पाद विभाग पटना की टीम द्वारा अवैध गुटखा […]

मदुरना में गुटखा फैक्टरी के उद‍्भेदन से उठे कई सवाल अवैध गुटखा फैक्टरी का स्थानीय पुलिस प्रशासन को खबर न होना कर रहा अचंभित पटना के लोगों को हो गयी खबर, लेकिन स्थानीय पुलिस को पता तक नहींप्रभात फॉलोअपप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र के मदुरना में केंद्रीय उत्पाद विभाग पटना की टीम द्वारा अवैध गुटखा फैक्टरी के उद‍्भेदन किये जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं. मदुरना गांव में इतने बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से एक मिनी फैक्टरी बैठा लाखों पैकेट गुटखा रोज तैयार किया जाता था और इसकी खबर स्थानीय प्रशासन को नहीं थी. यह बात साधारण ढंग से लोगों को हजम नहीं हो रही है. सवाल यह है कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे मदुरना गांव में अवैध गुटखा फैक्टरी चलने की खबर पटना में केंद्रीय उत्पाद विभाग की टीम को मिल जाती है और पटना से टीम आ कर उक्त गुटखा फैक्टरी का उद‍्भेदन कर कार्रवाई करती है और दूसरी तरफ इस गुटखा फैक्टरीके संचालन की खबर तक स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं मिलती है. यह बड़ा चौकानेवाला सवाल है. अगर वास्तव में स्थानीय पुलिस प्रशासन को इतने बड़े पैमाने पर गुटखा फैक्ट्री के संचालन की खबर नहीं थी तो यह स्थानीय पुलिस के सूचनातंत्र पर सवाल खड़ा कर रहा है. और अगर, इसकी खबर स्थानीय प्रशासन को थी तो आखिर किन परिस्थितियों में उक्त गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. गौरतलब है कि कैमूर जिला एक नक्सल प्रभावित जिला है जहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये सूचनातंत्र मजबूत होना एक महत्वपूर्ण हथियार है और अगर, प्रशासनिक सूचना तंत्र को इतने बड़े फैक्ट्री की भनक नहीं लगती है तो इसे एक बड़ी विफलता मानी जायेगी. गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय उत्पाद विभाग की निवारण शाखा ने छापेमारी कर मदुरना गांव में अवधेश कुशवाहा के घर एक अवैध गुटखा फैक्ट्री का उद‍्भेदन किया था. जिसमें पचास लाख रुपये के अवैध गुटखा एवं उसके सामग्री बरामद किये गये थे………………………………….फोटो.21. जब्त की गयी गुटखा की मशीन………………………………….रेडक्रास की ओर से गरीबों में बंटे कंबलभभुआ. गुरुवार की शाम रेडक्रास सोसाइटी की ओर से भभुआ शहर में गरीबों के बीच डेढ़ सौ कंबल बांटे गये. कंबल का वितरण डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा किया गया. डीएम गुरुवार की शाम शहर के एकता चौक वार्ड नंबर सात के महादलित बस्ती सहित कई जगहों पर जा कर कंबल का वितरण किया. इस दौरान डीएम के साथ रेडक्रास सोसाइटी के डा. रामेश्वर सिंह, पीके मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहें……………………………..फोटो.20. कंबल वितरण करते डीएम…………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें