सूचना मिलने पर नक्सलग्रस्त क्षेत्र में चलायें अभियान
भभुआ(कार्यालय) : शाहाबाद के डीआइजी डॉ अमित कुमार जैन ने मंगलवार को समाहरणालय में जिले के एसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीआइजी ने नक्सलवाद, अपराध एवं सांप्रदायिक मामलों से निबटने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये.
औरंगाबाद में हुई नक्सली घटना को देखते हुए नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में खुफिया सूचना पर आधारित ऑपरेशन को लगातार चलाने का निर्देश दिया. वहीं, पुलिस को मुख्य रूप से अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र के मजबूत होने पर नक्सली गतिविधि से लेकर अपराध पर आसानी से अंकुश लगाया जा सकता है.
बैठक में हाल के दिनों में हुई घटनाओं व उस पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. इन मामलों में पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है. इसमें सफलता के लिये कई टिप्स भी दिये. हाल के दिनों सांप्रदायिक मामलों की विस्तृत जानकारी लेते इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने अपने अनुभव को बांटते हुए इस पर प्रभावी कदम उठाने को कहा. बैठक में एसपी रत्नमणि संजीव, एसडीपीओ भभुआ/मोहनिया, एएसपी अभियान, सभी थानों के अध्यक्ष व इंस्पेक्टरों ने हिस्सा लिया.