10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सय्यदरजा स्टेशन पर आमने-सामने आयीं दो ट्रेनें

सय्यदरजा स्टेशन पर आमने-सामने आयीं दो ट्रेनें ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसे, मची अफराचफरीप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) यूपी के सय्यदरजा स्टेशन पर बुधवार की शाम गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी आमने-सामने आ गयीं. इस घटना से पैसेंजर ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हडकंप मच गया. वहीं, स्टेशन के पदाधिकारी भी सकते में. शुक्र रहा […]

सय्यदरजा स्टेशन पर आमने-सामने आयीं दो ट्रेनें ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसे, मची अफराचफरीप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) यूपी के सय्यदरजा स्टेशन पर बुधवार की शाम गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी आमने-सामने आ गयीं. इस घटना से पैसेंजर ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हडकंप मच गया. वहीं, स्टेशन के पदाधिकारी भी सकते में. शुक्र रहा की सवारी गाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखायी व तुरंत ट्रेन को ब्रेक लगा दिया, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. हादसा टलने के बाद पैसेंजर ट्रेन को बैक कर स्टेशन तक लाया गया. बाद में इसे प्लेटफॉर्म पर लगाया गया. बाद में मालगाड़ी के पार होने के बाद पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई ट्रेन करीब दो घंटे देर से खुली. गौरतलब है कि उक्त पैसेंजर ट्रेन चार बज कर 50 मिनट पर सय्यदरजा स्टेशन पहुंची और अपने निर्धरित ठहराव के बाद ट्रेन को रिवर्सेबुल लाइन से रवाना कर दिया गया. इधर स्टेशन के पास पूरब स्थित एक गुमटी पर मालगाड़ी काफी देर से खड़ी थी. इधर से पैसेंजर ट्रेन भी उसी लाइन पर निकल पड़ी. इस दौरान पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर की नजर मालगाड़ी पर पड़ी और उसने तुरंत गाड़ी को ब्रेक लगा दिया. बाद में ड्राइवर ने स्टेशन से संपर्क साधा. स्टेशन अधिकारियों को जब इस गलती का पता चला तो फौरन मौके पर पहुंचे व ट्रेन को बैक करा स्टेशन तक पहुंचाया. बाद में इस ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगाया गया. सारी व्यवस्स्था दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को छह बजकर 42 मिनट पर रवाना किया गया. इस मामले को लेकर देर शाम त्क स्टेशन पर चर्चा होती रही. लोग तरह-तरह की बाते करते रहे. इधर स्टेशन मास्टर एके सिन्हा ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व पुसौली स्टेशन के पास नीलाचल एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें