15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम व दुघर्टना पर विराम लगाने को लेकर कवायद शुरु

जाम व दुघर्टना पर विराम लगाने को लेकर कवायद शुरु मोहनिया(नगर). इन दिनों नगर स्थित चांदनी चौक, रामगढ़ पथ व बाजार के विभिन्न सड़कों पर लग रहे जाम व हाई स्कूल निकट एनएच दो स्थित हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है. गौरतलब हो कि बाजार […]

जाम व दुघर्टना पर विराम लगाने को लेकर कवायद शुरु मोहनिया(नगर). इन दिनों नगर स्थित चांदनी चौक, रामगढ़ पथ व बाजार के विभिन्न सड़कों पर लग रहे जाम व हाई स्कूल निकट एनएच दो स्थित हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है. गौरतलब हो कि बाजार का चांदनी चौक ऐसा जगह है जहां से रामगढ़,नुआंव व सासाराम, भभुआ व दुर्गावती की ओर जाने वाली यात्री वाहनों व निजी वाहनों का आवागमन यहां से होता है एनएच दो पुलिया के नीचे स्थित इस चौक पर आये दिन वाहनों का जाम काफी संख्या में यहां से गुजरने के कारण लग जाता है इतना हीं नहीं इस चौक के अगल बगल व पुलिया के नीचे दो पहिया व रिक्शा चालकों द्वारा भी अपने वाहनों को घंटों खड़ा कर दिया जाता है. जाम से परेशान नगरवासी सहित बाजार आये यात्रियों को जूझना पड़ता था इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा वाहनों का रुट यहां से बदल दिया गया है. गौरतलब है कि हाई स्कूल के निकट जीटी रोड पर क्रासकटिंग होने के कारण यहां वाहनों का गलत दिशा से उतरना और चढ़ना लगा रहता था जिसके कारण जीटी रोड से पूरब व पश्चिम की ओर तेज रफ्तार से गुजरनेवाले वाहनों का टक्कर हो जाया करता था यहां अब तक वाहनों की टक्कर में कई ़काल के गाल में समा गये हैं तो अब तक कई एक घायल भी हो चुके हैं यहां दुर्घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दिया गया है जिसे लेकर शनिवार के अनुमंडलाधिकारी डा. जितेंद्र गुप्ता के निर्देश पर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने एनएच आई के कर्मियों द्वारा हाई स्कूल के सामने सर्विस रोड से ऊपर एनएच दो पर चढ़ रहे वाहनों को रोकने के लिए खंभा गाड़ा गया ताकि जाम और दुर्घटनाओं पर कुछ विराम लग सके……………………..फोटो- 15. अंचलाधिकारी द्वारा एनएच दो के कर्मियों के साथ 16. हाई स्कूल के अपोजिट सर्विस रोड पर लगा छोटा खंभा……………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें