जन्मोत्सव पर निकाला जुलूस प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश ईद मिलादउनबी के अवसर पर गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान शहर नमाज के बाद फजीर कुरानखानी व फातिहाखानी का आयोजन किया गया. बजमें मुस्तफा कमेटी द्वारा आयोजित शहर के विभिन्न मदरसों के बच्चों ने शहर में गश्त कर के हजरत मोहम्मद साहब के याद में नात पढ़ी. गुरुवार की सुबह आठ बजे मुस्लिम समाज के युवाओं ने शहर भर में मोटर साइकिल जुलूस निकाली. जुलूस शहर के पुराने थाने के पास स्थित कोर्ट शहीद मजार से निकलते हुए नवाबी मुहल्ला, सब्जी मंडी, एकता चौक,जय प्रकाश चौक होते हुए हवाई अड्डा तक पहुंचा, जहां से पुन: मोटर साइकिल जुलूस चकबंदी रोड, छावनी मुहल्ला सहित मुख्य बाजार होते हुए कोर्ट शहीद मजार वापस पहुंचा. वहीं दोपहर दो बजे मुख्य जुलूस एकता चौक से निकली, जो सब्जी मंडी महावीर मंदिर, जय प्रकाश चौक, छावनी मुहल्ला होते हुए पुन: एकता चौक पहुंचा. इस जुलूस की कमान व निगरानी शहनवाज खां, महताब आलम आदि लोगों के हाथों में रही. रामगढ़(कैमूर). गुरुवार को बाजार में ईद मिलादउनबी के त्योहार को लेकर जुलूस निकाला गया.यह जुलूस अंजुमन रजाय मुस्तफा कमेटी के द्वारा निकाली गयी. जुलूस में इलियास अंसारी,सलिमुद्दीन अंसारी,मामून रसीद, हाफीज, जहांगीर अंसारी, अख्तर अंसारी आदि मौजूद थे. फोटो:-2.बाजारों में घुमते जुलूस का फोटो\\\\\\\\B
BREAKING NEWS
जन्मोत्सव पर निकाला जुलूस
जन्मोत्सव पर निकाला जुलूस प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश ईद मिलादउनबी के अवसर पर गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान शहर नमाज के बाद फजीर कुरानखानी व फातिहाखानी का आयोजन किया गया. बजमें मुस्तफा कमेटी द्वारा आयोजित शहर के विभिन्न मदरसों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement