7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च 2016 तक बड़ौरा बनेगा पूर्ण साक्षर

मार्च 2016 तक बड़ौरा बनेगा पूर्ण साक्षर दो दिवसीय साक्षरता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन रामगढ़(कैमूर). कैमूर के रामगढ़ प्रखंड स्थित सांसद आदर्श ग्राम बड़ौरा साक्षर भारत अभियान के तहत संपूर्ण साक्षरता की ओर कदम बढ़ा चुका है. राज्य संसाधन केंद्र आद्री व जिला लोक शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय साक्षरता स्वयंसेवियों का […]

मार्च 2016 तक बड़ौरा बनेगा पूर्ण साक्षर दो दिवसीय साक्षरता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन रामगढ़(कैमूर). कैमूर के रामगढ़ प्रखंड स्थित सांसद आदर्श ग्राम बड़ौरा साक्षर भारत अभियान के तहत संपूर्ण साक्षरता की ओर कदम बढ़ा चुका है. राज्य संसाधन केंद्र आद्री व जिला लोक शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय साक्षरता स्वयंसेवियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्य विद्यालय बड़ौरा में संपन्न हुआ. इसमें 60 साक्षरता स्वयंसेवियों को छह सौ असाक्षर महिला व पुरुषों को साक्षर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. समाजसेवियों व साक्षर स्वयंसेवियों ने प्रत्येक घर का सर्वे कर छह सौ असाक्षर महिला पुरुषाों की सूची तैयारी की है. प्रशिक्षण के अंत में सांसद आदर्श ग्राम बड़ौरा को मार्च 2016 तक पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि, बड़ौरा ग्राम पंचायत के मुखिया, राज्य संसाधन केंद्र आद्री के कार्यक्रम समन्वयक राजेश्वर शर्मा, डा. कमला सिंह, ईश्वरलोक सिंह आदि मौजूद थे.मांगों को ले शिक्षकों का शिष्टमंडल मिला डीइओ से भभुआ(नगर). शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षा संघ के जिला इकाई की बैठक कृषि कार्यालय के समीप हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार ने की. इस दौरान शिक्षकों के चार माह के बकाये वेतन भुगतान, एरियर इंक्रिमेंट, शेष अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने व शिक्षकों को जनगणना कार्य में लगाये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में बाद उक्त मांगों को ले एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी से मिला. वेतन भुगतान को ले शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय में हो रही अनियमितता पर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही इस पर उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान धर्मचंद्र सिंह, दीवान अब्दुल खालिक खां, रवींद्र कुमार, मीना कुमारी, माला देवी आदि मौजूद थे. होटल मालिक सहित दो पर प्राथमिकी दर्जकुदरा(कैमूर). बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवैध रुप से बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पछहागंज के होटल मालिक सचिदानंद टोका फंसा कर अवैध रूप से बिजली जला रहे थे. इन पर बिजली विभाग की टीम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 28 हजार 927 रुपय का जुर्माना लगाया. वहीं अपसार अंसारी पर 14 हजार चार सौ 83 रुपये व सत्येंद्र सिंह पर 4539 रुपये के जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें