82 पंचायत व एक प्रखंड नियोजन इकाई पर होगी कार्रवाई डीइओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र उर्दू शिक्षकों के नियोजन से जुड़ा मामला प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए अंतिम सूची का अनुमोदन नहीं कराने पर जिले के एक प्रखंड व 82 पंचायत नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखा है. गौरतलब है कि संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के ज्ञापांक 1364 दिनांक एक दिसंबर 2015 के आलोक में उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए विभाग द्वारा नियोजन की विभिन्न गतिविधि से संबंधित समय सारिणी प्रकाशित की गयी थी. इसके अनुसार, प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा 14 दिसंबर तक उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए अंतिम मेधा सूची का अनुमोदन शिक्षा विभाग के सत्यापन कोषांग से करा लेना था. वहीं मेधासूची के अनुमोदन के लिए जिले के सभी नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया था कि हर हाल में 10 दिसंबर तक अंतिम मेधा सूची अनुमोदन के लिए कार्यालय को उपलब्ध करा दे. लेकिन, निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बावजूद भी एक प्रखंड व 82 पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया. उर्दू शिक्षकों के नियुक्ति को लेकर सरकार काफी गंभीर है. लेकिन, जिले में पंचायत नियोजन इकाइयों पर नजर डाले, तो नियोजन इकाइयों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उर्दू शिक्षकों से संबंधित मेधासूची प्रखंड नियोजन इकाई चांद द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया है. वहीं जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत बीस पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी. वहीं कुदरा से 15, चांद से 10, रामगढ़ से 10, नुआंव से 8, अधौरा से पांच, दुर्गावती से पांच, मोहनिया से तीन, चैनपुर से दो, रामपुर से दो, भगवानपुर से दो पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची विभाग को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. गौरतलब है कि उर्दू शिक्षकों का नियोजन 11 प्रखंड व 130 पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा किया जाना है. नियुक्ति में फंसेगा पेचडीइओं ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मेधा सूची उपलब्ध नहीं करानेवाले प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयों के विरुद्ध बिहार पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कही गयी है. जिले में उर्दू शिक्षकों के कुल 558 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें प्रखंडों में बेसिक ग्रेड के उर्दू शिक्षकों के 209 व पंचायतों में बेसिक ग्रेड के 349 वहीं प्रखडों में स्नातक ग्रेड के 65 रिक्तियों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी करनी है. अब ऐसे में जिन पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है, वहां के अभ्यर्थियों के लिए काफी मुश्किल होगी.
BREAKING NEWS
82 पंचायत व एक प्रखंड नियोजन इकाई पर होगी कार्रवाई
82 पंचायत व एक प्रखंड नियोजन इकाई पर होगी कार्रवाई डीइओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र उर्दू शिक्षकों के नियोजन से जुड़ा मामला प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए अंतिम सूची का अनुमोदन नहीं कराने पर जिले के एक प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement