एएनएम बहाली में रद्द हुए 50 आवेदन
भभुआ (कार्यालय) : जाली सर्टिफिकेट के आधार पर जिले की 10 एएनएम पिछले पांच वर्षो से नौकरी कर रही है. इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गये हैं. अभी एएनएम के 93 सीटों के लिए हो रही बहाली में अभी तक 50 लोगों द्वारा सर्टिफिकेट में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ.
गड़बड़ी करने वाले सभी आवेदकों के आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. एएनएम के जिले में रिक्त 93 पदों के लिए कुल 546 लोगों ने आवेदन दिये. 50 आवेदन रद्द होने के कारण 496 लोगों की मेघा सूची जारी की गयी है.
सिविल सजर्न ने बताया कि अभ्यर्थी स्कैनिंग के माध्यम से नंबर बढ़ा कर जाली सर्टिफिकेट बनवाया गया है. प्रथम दृष्टया जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में गड़बड़ी पायी गयी है उसे रद्द कर मेधा सूची जारी की गी है. चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट सत्यापन के बाद ही योगदान कराया जायेगा.