वार्ड 10 का नाला जाम, नहीं निकल रहा घरों का पानी शौचालय जाम, खुले में शौच कर रहे लोग प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) स्टेशन रोड से पश्चिम वार्ड संख्या 10 में सायर कोट के पास नाला जाम होने से वार्ड नौ व 10 के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. दोनों वार्डों में नाला जाम होने से लोगों के घरों में बने शौचालयों का पानी नहीं निकल पा रहा है. इससे शौचालय में गंदगी जमा रह रही है. इसकी वजह से लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है. शौचालय में जमी गंदगी से निकल रही दुर्गंध में लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है. वार्ड नंबर 10 के त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता व राम अवध केसरी ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष अपनी समस्याओं को रखी. दोनों का कहना था कि जब से मोहनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिला है, तब से लेकर अब तक करीब चार वर्ष हो गये लेकिन वार्ड में बने नालों की सफाई नगर नहीं करायी गयी. इसका परिणाम यह है कि नाला जाम होने से लोगों के घरों व शौचालयों के पानी की निकासी बंद है. इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शौचालय की शीट में ऊपर तक पानी भरा हुआ है. लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है. सफाई होगीकार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा किवार्ड 10 में नाला की सफाई करायी जा चुकी है. इनकी शिकायत है तो मैं खुद जाकर नाले की स्थिति देखूंगा और सफाई होगी………………..फोटो………………7.वार्ड 10 के त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता एवं राम अवध केसरी
वार्ड 10 का नाला जाम, नहीं निकल रहा घरों का पानी
वार्ड 10 का नाला जाम, नहीं निकल रहा घरों का पानी शौचालय जाम, खुले में शौच कर रहे लोग प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) स्टेशन रोड से पश्चिम वार्ड संख्या 10 में सायर कोट के पास नाला जाम होने से वार्ड नौ व 10 के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. दोनों वार्डों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement