19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ आइसा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

छात्रों पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ आइसा ने निकाला प्रतिवाद मार्च, फोटो 6आरा. शिक्षा के बजट में कटौती व डब्लूटीओ के हाथों शिक्षा की नीलामी के खिलाफ संसद मार्च कर रहे छात्रों पर बर्बरता पूर्ण हुए लाठी चार्ज के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठन आइसा द्वारा आक्रोश पूर्ण मार्च […]

छात्रों पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ आइसा ने निकाला प्रतिवाद मार्च, फोटो 6आरा. शिक्षा के बजट में कटौती व डब्लूटीओ के हाथों शिक्षा की नीलामी के खिलाफ संसद मार्च कर रहे छात्रों पर बर्बरता पूर्ण हुए लाठी चार्ज के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठन आइसा द्वारा आक्रोश पूर्ण मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से निकला जो विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान आइसा से जुड़े छात्रों ने मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की. सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि डब्लूटीओ के हाथों शिक्षा की नीलामी के खिलाफ छात्रों का सांसद मार्च हो रहा था, जो लोकतांत्रिक ढंग से हो रहा था. लेकिन मोदी सरकार द्वारा उन छात्रों पर बर्बर लाठी चार्ज किया गया. इस दमन का देश भर के छात्र विरोध कर रहे है. लाठी चार्ज में दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल है. आइसा द्वारा देश भर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. आइसा नेताओं ने कहा कि लगातार छात्रों के लोकतांत्रिक आंदोलन पर दमन किया जा रहा है. जिसके खिलाफ देश भर के विश्वविद्यालय के छात्र और आइसा संघर्षरत है. शिक्षा के बजट में मोदी सरकार द्वारा लगातार कटौती की जा रही है. प्रतिवाद मार्च में शिव प्रकाश, सबीर, राजू राम, संदीप कुमार, रचना सिंह, कंचन, मेनिका, पार्वती, अभिषेक, रंजन, पप्पू, धीरेंद्र, निरंजन, उपेंद्र आदि थे. जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी पीजी सेमेस्टर वन व फोर की परीक्षा, फोटो 4आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी परीक्षाओं के सफलता पूर्वक संचालन पर चर्चा की गयी. अब तक जो परीक्षाएं नहीं हुई है उन्हें अविलंब लेने सहित सत्र नियमित करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पीजी सेमेस्टर वन (न्यू कोर्स) तथा पीजी सेमेस्टर फोर की परीक्षाएं जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में ली जायेगी. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय सिन्हा, समन्वयक डॉ नरेंद्र पालित, डीन सामाजिक विज्ञान डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. स्नातक स्तरीय परीक्षाएं मार्च से मई के बीच होगी संपन्नपरीक्षा समिति की बैठक में छात्र हित में कई निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि 2016 के स्नातक स्तरीय परीक्षाएं मार्च से मई के बीच में हर हाल में संपन्न करा ली जायेगी. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि वर्ष 2016 में स्नातक स्तरीय सभी परीक्षाएं उक्त माह के बीच में हर हाल में संपन्न करायी जायेगी. इसको लेकर प्राचार्य नियमित कक्षा का संचालन शुरू करे. छात्रों को कदाचार मुक्त परीक्षा से रोकने के लिए नियमित कक्षा का संचालन जरूरी है. साथ ही हर माह में अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की जाये.जिसमें अभिभावकों से कहा जाये की वे अपने बच्चों को प्रतिदिन महाविद्यालय भेजे. स्नातक पार्ट टू की परीक्षा संपन्न14 तक जमा करे उत्तर पुस्तिका आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट टू की परीक्षा मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों सहित जगदीशपुर व पीरो के दो-दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि वैसे केंद्राधीक्षक जिन्होंने ऑनर्स विषय की उत्तर पुस्तिका जमा नहीं किया है, वे 14 दिसंबर तक हर हाल में परीक्षा विभाग में भेज दे. वहीं सहायक व जेनरल विषयों की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर सीधे भेजे. सहायक व जेनरल विषयों की उत्तर पुस्तिका भी 14 दिसंबर तक भेजना सुनिश्चित करे. उन्होंने बताया कि सहायक व जेनरल विषयों की उत्तर पुस्तिका के जांच के लिए दो मूल्यांकन केंद्र बनाये गये है. भोजपुर व बक्सर के केंद्राधीक्षक शेर शाह कॉलेज सासाराम व रोहतास व कैमूर के केंद्राधीक्षक जगजीवन कॉलेज आरा स्थित मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका भेजेंगे. प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर राशि न वसूले महाविद्यालयआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध वैसे महाविद्यालय जो प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर छात्रों से गलत ढंग से पैसे वसूल रहे है. उन पर गाज गिर सकती है. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि कुछ महाविद्यालयों के बारे में यह शिकायत मिल रही है कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों से राशि वसूल रहे है, जो गलत है. अगर पकड़े गये तो उनकी संबद्धता रद्द की जायेगी. इस लिए पैसा न वसूले.स्नातक पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा 14 सेआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक पार्ट टू के ऑनर्स व सहायक विषयों की परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है. 14 अगस्त से 24 दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 कॉलेजों के प्रायोगिक परीक्षा के लिए दूसरे कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. इसके अलावे शेष सभी कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षा अपने केंद्र पर होगी. ऐसे चार कॉलेज जहां प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी उनमें डीकेएम कॉलेज डुमरी बक्सर, प्रिंसिपल बीपी कॉलेज सिमरी,आरएनएस कॉलेज गंजभडसरा और जेजे कॉलेज डेहरी ऑनसोन शामिल है. उन्होंने बताया कि डीकेएम कॉलेज डुमरी की प्रायोगिक परीक्षा सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरांव, प्रिंसिपल बीपी कॉलेज सिमरी की एएस कॉलेज बिक्रमगंज, आरएनएस कॉलेज गंजभड़सरा की एएस कॉलेज बिक्रमगंज एवं जेजे कॉलेज डेहरी ऑनसोन की प्रायोगिक परीक्षा आरकेएस कॉलेज डालमियानगर में ली जायेगी. विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मियों का कलमबंद हड़ताल समाप्त, फोटो 5आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को समाप्त हो गयी. कर्मचारी नेताओं से कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने वार्ता की. उन्होंने कहा कि जो मांगे विश्वविद्यालय स्तर से पूरी होनी है उसे अविलंब पूरा किया जायेगा. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की जायेगी. जिसके बाद हड़ताल समाप्त हुआ. इसके पहले कर्मियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में तीसरे दिन भी धरना दिया. धरना पर कर्मियों के बैठे रहने के कारण विभागीय काम काज ठप रहा. इस मौके पर संघ के सचिव दिवाकर सिंह, मंजर इमाम, सुरेंद्र सिंह, कलेंद्र सिंह, उदय शंकर ओझा, अंगद सिंह सहित कई कर्मी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें