मोहनिया (सदर) : मोहनिया डाक घर में लगा प्वाइंट आफ सेल मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. इस कारण स्पीड पोस्ट सेवा बंद है. इससे स्पीड पोस्ट करनेवाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. लोगों को भभुआ, रामगढ़ या फिर दुर्गावती में स्थित डाकघर का सहारा लेना पड़ रहा है.
स्पीड पोस्ट कराने के लिए डाकघर पहुंचे शिक्षक उदय प्रताप सिंह,अनिल राम, अंगद सिंह ने बताया कि विगत छह दिसंबर से ही स्पीड पोस्ट कराने के लिए डाकघर जा रहे हैं. लेकिन उक्त मशीन में खराबी आने के कारण सेवा बाधित है. पोस्ट मास्टर बाबू लाल राम ने बताया कि बुधवार को मिस्त्री आया था, लेकिन मशीन बन नहीं पायी. जल्द ही इसे ठीक करवा दिया जायेगा.