10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल व क्रिकेट में अधौरा की टीम का जलवा

वॉलीबॉल व क्रिकेट में अधौरा की टीम का जलवा अधौरा में कैंप कर रही सीआरपीएफ की 47 वीं बटालियन ने करायी खेलकूद प्रतियोगिता व फ्री मेडिकल कैंप प्रतिनिधि, अधौरा (कैमूर) सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी द्वारा 25 नवंबर को नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत फ्री मेडिकल कैंप व खेलकूद […]

वॉलीबॉल व क्रिकेट में अधौरा की टीम का जलवा अधौरा में कैंप कर रही सीआरपीएफ की 47 वीं बटालियन ने करायी खेलकूद प्रतियोगिता व फ्री मेडिकल कैंप प्रतिनिधि, अधौरा (कैमूर) सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी द्वारा 25 नवंबर को नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत फ्री मेडिकल कैंप व खेलकूद प्रतियोगिता करवायी गयी. मेडिकल कैंप में गांववालों के बीच कई प्रकार के बीमारियों से बचने के लिए दवाइयां भी बांटी गयीं. साथ ही उनसे बचाव के उपाय भी बताये गये. इस मेडिकल कैंप में अधौरा प्रखंड के देवरी, लोहरा, सरायनार, अधौरा, बिदुरी, झडपा, सारोदाग व सड़की के लोगों ने भाग लिया. इस मेडिकल कैंप के अलावा युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता भी करायी गयी. प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट व वॉलीबॉल मैच हुए. इसमें देउरी, लोहरा, सरईनार, अधौरा, बिदुरी, झड़पा व गुलु पंचमहाल गांव की टीमों ने भाग लिया. क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मैच में अधौरा का मुकाबला सीआरपीएफ बटालियन के खिलाड़ियों से हुआ, इसमें अधौरा की टीम ने बाजी मारी. वहीं वॉलीबॉल में अधौरा व देउरी के बीच फाइनल मैच खेला गया. वॉलीबॉल में भी अधौरा ही चैंपियन बना. प्रतियोगिता के दौरान ही खिलाड़ियों के बीच कई तरह के पुरस्कार का वितरण भी सीआरपीएफ द्वारा किया गया.फ्री मेडिकल कैंप व खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री पंकज वर्मा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेनेवालों में दिनेश कुमार (उप कमांडेंट), रवि तिर्की (सहायक कमांडेंट), वनवासी सेवा केंद्र के अध्यक्ष सदानंद राय, जिला पार्षद भोलानाथ यादव, मुखिया नुर्सीद आलम व सरपंच सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. ………………फोटो……………5.अधौरा में सीआरपीएफ के फ्री मेडिकल कैंप में जांच करते चिकित्सक 6.जीत के बाद शील्ड के साथ खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें