पीएचइडी कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
भभुआ (कार्यालय) : पीएचइडी के कर्मचारियों ने बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के बैनर तले मंगलवार को कार्यपालक अभियंता के आवास का घेराव किया. कर्मियों द्वारा आंदोलन के 16वें दिन और उग्र रूप अख्तियार करते हुए मंगलवार की सुबह से ही कार्यपालक अभियंता के आवास का घेराव किया और कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
उधर, कार्यपालक अभियंता को समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेने समाहरणालय जाना था, लेकिन कर्मचारियों के घेराव के कारण मीटिंग में नहीं जा सके. कर्मचारियों का कहना है कि कार्यपालक अभियंता हमारी मांगो को नहीं मानते है तो जिले की पेयजल आपूर्ति को ठप कर दिया जायेगा.
अवैध है संगठन : कार्यपालक अभियंता
कर्मचारियों के आंदोलन के संदर्भ में जब कार्यपालक अभियंता बीपी सिन्हा से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि आंदोलन करने वाला तथाकथित संगठन अवैध है. इसलिए उनसे वार्ता करना असंवैधानिक है. चूंकि इसी रजिस्ट्रेशन नंबर पर पहले से कर्मचारी संगठन से कई बार वार्ता हो चुकी है.
फिर उसी रजिस्ट्रेशन नंबर पर यह दूसरा संगठन उन्हीं से अलग होकर आंदोलन कर रहा है इसमें कौन सही और कौन गलत है इसका फैसला विभाग के वरीय पदाधिकारी करेंगे.लेकिन जिस संगठन से पहले से वार्ता होती रही है उसी से वार्ता की जायेगी. इन लोगों से वार्ता नहीं की जायेगी.
कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि असंवैधानिक रूप से आंदोलन में शामिल सभी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने का प्रस्ताव है. साथ ही इनके द्वारा किये जा रहे आंदोलन की सूचना डीएम सहित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.