मोहनिया कृषि भवन पर किसानों को दिये गये बीज तीन दिनों तक होगा बीज वितरण मोहनिया (सदर). प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में मंगलवार को 18 पंचायतों सहित नगर पंचायत के किसानों के बीच रबी फसल के विभिन्न बीज वितरित किये गये. बीज वितरण की प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी. प्रथम दिन 390 किसानों को गेहूं व145 किसानों को चना के बीज दिये गये. गेहूं का बीज प्रति एकड़ 40 किलोग्राम. चना व मटर 32 रुपये किलो. मसूर 16 रुपये किलो व सरसों का बीज प्रति एकड़ 16 रुपये किलो दिया जाना है. गेहूं के बीज 32 रुपये प्रति किलोग्राम पर 10 रुपये की सब्सिडी, चना 80 रुपये किलोग्राम पर 25 रुपये सब्सिडी सहित दलहन बीजों पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में भेजी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीएओ गणेश प्रसाद ने बताया कि बीज अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजी जायेगी. बीज खरीदने के दौरान किसानों को बीज की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा. बीज लेने के लिए खेत की रसीद, पहचान पत्र व बैंक पासबुक की छाया प्रति आवेदन फाॅर्म के साथ देनी होगी. अलग-अलग बीजांे के लिये किसानों को अलग-अलग आवेदन देना होगा. जो किसान रेहन या मालगुजारी पर खेत लेकर खेती कर रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने कृषि सलाहकार से लिखवा कर देना होगा. पहले दिन वितरण के लिये गेहूं के बीज 65 क्विंटल, चना 35 क्विंटल व मटर छह क्विंटल उपलब्ध कराया गया है. मंगलवार की शाम तक मसूर का बीज प्रखंड कृषि कार्यालय में भेजे जाने की उम्मीद है. प्रत्यक्षण बीजांे के साथ किसानों को कीटनाशक दवाएं भी दी जा रही है. बीज वितरण के लिए मोहनिया में तीन दुकानों को चिन्हित किया गया है. ये विक्रेता कृषि भवन पर ही किसानों को बीज देंगे. बीएओ गणेश प्रसाद ने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि यदि बीज में किसी प्रकार की कमी दिखे या कोई समस्या आ रही है, तो उन्हें तुरंत सूचित करें.
BREAKING NEWS
मोहनिया कृषि भवन पर किसानों को दिये गये बीज
मोहनिया कृषि भवन पर किसानों को दिये गये बीज तीन दिनों तक होगा बीज वितरण मोहनिया (सदर). प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में मंगलवार को 18 पंचायतों सहित नगर पंचायत के किसानों के बीच रबी फसल के विभिन्न बीज वितरित किये गये. बीज वितरण की प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी. प्रथम दिन 390 किसानों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement