24 नवम्बर को बीआरसी में लगेगा कैंप कुदरा (कैमूर). कुदरा प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र में 24 नवंबर को नि:शक्त छात्र-छात्राओं के लिए जांच शिविर का कैंप लगेगा. इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाहक कर्मी राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पैर व कान से नि:शक्त बच्चों की जांच की जायेगी़ इनमें जिन बच्चो को पैर व कान के लिए उपकरण की जरूरत होगी, उन्हें सहायक उपकरण भी दिया जायेगा. साथ ही प्रमाणपत्र भी दिये जायेंगे़ बाइक के धक्के से युवक घायल कुदरा (कैमूर). कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी पेट्रोल पंप के पास शनिवार को एनएच दो पर बाइक की चपेट में आने से एक राहगीर घायल हो गया. साथ ही बाइक सवार भी सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पीएचसी लाकर इलाज कराया. घायलों में रोहतास के धमेंद्र कुमार व राहगीर ललन सिंह हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. पुलिस ने किया अभ्यासभगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र मसहीं पुल के पास जिला पुलिस ने अभ्यास किया. इस अभ्यास में पुलिस अधिकारी व जवानों ने राइफल व पिस्टल से निशाना साधा . इस दौरान गोलियों के तड़तड़ाहट पूरे क्षेत्र में सुनाई दे रही थी. मेजर संतोष ओझा ने बताया कि शनिवार को मोहनिया अनुमंडल के अधिकारी व जवानों ने निशाना साधा. रविवार को भभुआ अनुमंडल के अधिकारी व जवान अभ्यास करेंगे.
BREAKING NEWS
24 नवम्बर को बीआरसी में लगेगा कैंप
24 नवम्बर को बीआरसी में लगेगा कैंप कुदरा (कैमूर). कुदरा प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र में 24 नवंबर को नि:शक्त छात्र-छात्राओं के लिए जांच शिविर का कैंप लगेगा. इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाहक कर्मी राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पैर व कान से नि:शक्त बच्चों की जांच की जायेगी़ इनमें जिन बच्चो को पैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement