7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों में नकदी व आभूषण की चोरी

दो घरों में नकदी व आभूषण की चोरी छठ करने बाहर गये थे घरवालेचार घरों में चोरी का किया प्रयास प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के वार्ड नंबर छह में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. चोर दोनों घर से कुछ नकदी व आभूषण को उड़ा ले गये. चोरों ने अन्य घरों […]

दो घरों में नकदी व आभूषण की चोरी छठ करने बाहर गये थे घरवालेचार घरों में चोरी का किया प्रयास प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के वार्ड नंबर छह में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. चोर दोनों घर से कुछ नकदी व आभूषण को उड़ा ले गये. चोरों ने अन्य घरों को भी निशाना बनाना चाहा, पर विफल रहे. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर छह में नहर के किनारे अंतिम छोर पर बसे भगवानपुर जानेवाले रास्ते पर मानिकपुर निवासी मनोज शर्मा के घर से चोर दस हजार नकद, कान की बाली व मंगलसूत्र सहित कुछ आभूषण घर का ताला तोड़ कर उड़ा ले गये. मनोज का पूरा परिवार छठ करने के लिए गांव गया हुआ था. वहीं बेलांव गंगापुर निवासी विक्रमा कुमार जो नारायण साह के मकान में किराये पर रह कर पढ़ाई करता है, उसके घर का ताला तोड़ 15 सौ रुपये चोरों ने उड़ा लिये. उसी मुहल्ले के भगवानपुर के राजपुर निवासी विवेक कुमार, नरसिंपुर के बलवंत सिंह, कंचननगर के जितेंद्र प्रसाद व बड़कागांव निवासी लालजी बिंद के घर ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया. लेकिन, चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया मनोज शर्मा द्वारा दस हजार नकदी व आभूषण चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दो घरों में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. थाना घटना का निरीक्षण कर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उक्त क्षेत्र गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है. ………………..फोटो………16. बिखरा पड़ा सामान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें