पारा लीगल वाॅलेन्टियर्स के लिए पांच स्टूडेंट्स का चयनितएसएस महिला कॉलेज से तीन लड़कियां का चयनित भभुआ (नगर). बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार कैमूर जिले में पारा लगल वाॅलेन्टियर्स का चयन किया गया है. जिला व सत्र न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कैमूर अध्यक्ष के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जिले के पांच कॉलेज स्टूडेंट्स का चयन पारा लीगल वालेन्टियर्स के रूप में किया गया. इसमें शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज की तीन छात्राएं सविता कुमारी, कविता पटेल व शिखा कुमारी, सरदार बल्लभ भाई पटेल(एसवीपी) कॉलेज के विकास पटेल व भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज की प्रीति कुमारी गोंड का चयन किया गया है. एसएस महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ तारा सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलेज की छात्राएं भी अब अपना योगदान देंगी. ……………फोटो………..4. चयनित एसएस महिला कॉलेज की छात्राएं………………………..छोटी रे मोटी निमिया गछिया, भूइयां लोटे डाढ़….रामपुर (कैमूर). नवयुवक समिति (बसनी) के तत्वावधान में ग्रामीणों के सहयोग से गायिका पुष्पा राणा का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने किया. पुष्पा राणा के देवी गीत ‘छोटी रे मोटी निमिया गछिया, भूइयां लोटे डाढ़’ को प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान विमिलेश पांडेय, पिंटू सिंह, छोटन पांडेय व रघुराजपति त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद थे………………..फोटो……………7. कार्यक्रम का फोटो
पारा लीगल वॉलेन्टियर्स के लिए पांच स्टूडेंट्स का चयनित
पारा लीगल वाॅलेन्टियर्स के लिए पांच स्टूडेंट्स का चयनितएसएस महिला कॉलेज से तीन लड़कियां का चयनित भभुआ (नगर). बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार कैमूर जिले में पारा लगल वाॅलेन्टियर्स का चयन किया गया है. जिला व सत्र न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कैमूर अध्यक्ष के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement