9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिवर क्लोजर का शुरू होगा काम

– अंतिम बाधा दूर करने में जुटा प्रशासन – अगले वर्ष जून तक पानी देने का लक्ष्य – डीएम ने लोगों से की सहयोग करने की अपील भभुआ (कार्यालय) : कैमूर व रोहतास की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना दुर्गावती जलाशय परियोजना पर रिवर क्लोजर का काम 1 नवंबर को शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी […]

– अंतिम बाधा दूर करने में जुटा प्रशासन

– अगले वर्ष जून तक पानी देने का लक्ष्य

– डीएम ने लोगों से की सहयोग करने की अपील

भभुआ (कार्यालय) : कैमूर व रोहतास की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना दुर्गावती जलाशय परियोजना पर रिवर क्लोजर का काम 1 नवंबर को शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

2014 के जून तक उक्त परियोजना से पानी छोड़ने का लक्ष्य बना कर प्रशासन पूरी ताकत से साथ 1 नवंबर को परियोजना में रिवर क्लोजर का काम शुरू करायेगी.

नौकरी के लिए रोका था काम

इस जलाशय के गर्भ में पड़ने वाले दो गांव करमचट व भुरड़ी के लोगों ने नौकरी की मांग को लेकर रिवर क्लोजर का काम रोक दिया था. इन दोनों गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक 276 लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती, तब तक रिवर क्लोजर का काम नहीं करने दिया जायेगा.

रिवर क्लोजर को छोड़ बाकी कामों में विस्थापितों के तरफ से रोक नहीं था. रिवर क्लोजर को छोड़ बाकी सभी काम लगभग पूरा हो जाने के बाद प्रशासन ने इस अंतिम बाधा को भी दूर करने का प्रयास लगातार कर रही है.

54 लोगों की मिली नौकरी

अब 54 लोगों को जहां सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, वहीं करमचट के 127 व भुरड़ी के 20 लोगों को नौकरी देने की अनुशंसा कैमूर डीएम द्वारा की गयी है. डीएम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इन सबके बावजूद उन पर नौकरी के लिए किसी भी विस्थापित का उचित दावा बनता है, तो वे प्रस्तुत करें उस पर भी गंभीरता से विचार होगा, लेकिन 1 नवंबर को रिवर क्लोजर के काम में बाधा बरदाश्त नहीं की जायेगी.

इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जा रहे है. वहीं, यह परियोजना हजारों लोगों के लिए लाइफ लाइन है. इसमें किसी तरह की बाधा बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने रिवर क्लोजर के काम में विस्थापितों सहित आम लोगों से सहयोग की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें