नुआंव (कैमूर) : अगर सूबे में हमारी सरकार बनी, तो तीन माह के अंदर राज्य में भ्रष्टाचार बंद नहीं कराया तो मेरी पैदाइश में फर्क समझना. जो युवक अंतरजातीय विवाह करेगा, उसे पप्पू यादव की तरफ से 10 लाख रुपये रोजगार के लिए दिये जायेंगे. दो बीघा से कम जमीनवालों को बिजली, पानी व बीज फ्री में दिये जायेंगे.
बिहार में प्राइवेट कोचिंग संस्थान बंद करा कर सरकारी विद्यालय में कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी. उक्त बातें मधेपुरा सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुखराव गांव के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए हाजी नूर मोहम्मद मदनी ने कहा कि 25 सालों तक लालू और नीतीश की सरकार ने मुसलमानों को ठगा, लेकिन इस बार सत्ता परिवर्तन जरूरी है. सभा की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की. सांसद ने लोगों से प्रत्याशी राजनाथ सिंह को विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर अनुसूचित जाति कोषांग के राम अधीन भारती, प्रखंड अध्यक्ष (रामगढ़) शेषनाथ गुप्ता, रोशन राज यादव व परवेज अख्तर आदि मौजूद थे.