7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ददरा गांव में चली कई राउंड गोलियां

ददरा गांव में चली कई राउंड गोलियां प्रतिनिधि, भगवानपुर क्षेत्र के ददरा गांव में बुधवार को कई राउंड गोलियां चलीं. जानकारी के अनुसार, गांव के ही सोनू तिवारी व वैभव तिवारी के परिवार में भूमि को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था. यही विवाद बुधवार को मारपीट में बदल गया व इसी […]

ददरा गांव में चली कई राउंड गोलियां प्रतिनिधि, भगवानपुर क्षेत्र के ददरा गांव में बुधवार को कई राउंड गोलियां चलीं. जानकारी के अनुसार, गांव के ही सोनू तिवारी व वैभव तिवारी के परिवार में भूमि को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था. यही विवाद बुधवार को मारपीट में बदल गया व इसी दौरान सोनू तिवारी ने वैभव तिवारी के घर पर कई राउंड गोलियां चलायीं. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अनुसंधान जारी है. ब्रजगृह निर्माण स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण भभुआ(सदर). जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिवेश सेहरा ने उपविकास आयुक्त, आरओ, ब्रजगृह प्रभारी (कोषागार पदाधिकारी ) व भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता के साथ मोहनिया स्थित ब्रजगृह निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. यहां 16 अक्तूबर को मतदान उपरांत पोल्ड इवीएम मशीन रखा जायेगा. जिला पदाधिकारी श्री सेहरा के द्वारा सभाकक्ष में निर्वाचन माइक्रो आब्जॉर्वर को उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी. इसके अंतर्गत उन्हें मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया. डीएम ने यह भी जानकारी दी कि इवीएम सिलिंग का कार्य प्रगति पर है और उन्होंने कार्य पर संतोष व्यक्त किया. डाक मत सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी जियाउर्र रहमान से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 137 डाकमत पत्र, मोहनिया (अजा) 106, भभुआ 253 और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 215 डाकपत्र निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मियों ने प्राप्त किया. ……………..फोटो………….26. इवीएम मशीन रखने को लेकर समझाते डीएम 25. मोहनिया बाजार समिति मे कर्मियों को समझाते डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें