राजस्व देनेवाले स्टेशन की हो रही उपेक्षा
मोहनिया (नगर) : गया–मुगलसराय रेलखंड के मध्य स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन आय के मामले में अव्वल है, पर यहां सुविधाएं नगण्य हैं. पिछले तीन माह से सफाई का टेंडर नहीं होने से प्लेटफॉर्म की चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. नालियों से निकलती दरुगध से यात्रियों का यहां बैठना मुश्किल है.
गौरतलब है कि इस स्टेशन पर कुल 44 ट्रेनों का ठहराव हर दिन होता है. इनमें 34 मेल एक्सप्रेस व 10 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. लेकिन, यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है.
नहीं है कुली की व्यवस्था
रेल यात्री व गुड्स से सलाना करोड़ों रुपया आय देने वाला इस स्टेशन को ग्रेड बी का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी यहां कुली की व्यवस्था नहीं है. यात्री अपनी समान खुद ढो कर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाते हैं. इससे परेशानी के साथ खतरों से जूझना पड़ता है.
नहीं शुरू हुआ पूछताछ केंद्र
इन्क्वायरी कक्ष की कमी अक्सर रेल यात्रियों को खलती है. पूछताछ केंद्र नहीं होने से ट्रेनों के परिचालन की सही जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पाती है.
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि संसाधनों के अभाव के मद्देनजर उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया है.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर पिछले तीन माह से टेंडर नहीं हुआ है. उक्त स्टेशन को बी–ग्रेड का दर्जा प्राप्त है, यहां यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्थानीय रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत रहता है.