चैनपुर: बियूर गांव में सोमवार को एक युवक ने दिनदहाड़े उसी गांव के 19 वर्षीय प्रीतम साह को गोली मार दी. गोली युवक के बायें हाथ की अंगुली में लगी है. गौरतलब है कि प्रीतम सोमवार की सुबह साइकिल से कहीं जा रहा था. इसी दौरान गांव की गली में अकबर खां (18) ने उसे रोक कर एकाएक गोली चला दी.
अकबर की ओर से हमला होता देख प्रीतम लड़खड़ा कर साइकिल से गिर पड़ा. गिरने के दौरान चली गोली उसके बायें हाथ की अंगुली को लग गयी. घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, दो माह पूर्व बियूर के कुबेर साह का मकान अर्थमूवर से गांव के ही कुछ लोगों ने गिरा दिया गया था. यह मामला न्यायालय के अधीन है.
अकबर खां को शक था कि प्रीतम इस केस का गवाह है. इसी बात को लेकर अकबर ने प्रीतम पर गोली चला दी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया गया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अकबर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वह अभी फरार चल रहा है.