मोहनिया (कैमूर) : लालू यादव के जेल जाने के बाद मोहनिया में मंगलवार को राजद का पहला कार्यक्रम हुआ. शहर के जगजीवन सभागार में राजद द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ झलक रही थी, लेकिन सभी ने इस विपरीत परिस्थिति में एक जुटता के लिए हामी भरी. राजद के कददावर नेता व सांसद जगदानंद सिंह ने कहा लालू यादव को साजिश के तहत जदयू, भाजपा और कांग्रेस ने जेल भेजा है.
लालू के जनाधार से भय खाकर खजाने को लुटने वाले असली दोषी नीतीश कुमार, ललन सिंह, सरयू राय ने इस केस की बुनियाद रखी थी. इस घोटाले में लालू यादव ने ही मुकदमा करने का आदेश दिया था. लेकिन, आज मुदई मुदालय बना कर जेल भेजने की साजिश की गयी. न्यायालय के सामने झूठ को सच साबित किया गया.एकीकृत बिहार के उन्हीं जिलों में घोटाला हुआ जहां भाजपा का प्रभाव था. झारखंड में अभी भी लूट जारी है.