भभुआ (नगर): फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं. जांच के दौरान फर्जी पाये जाने पर नौकरी तो जायेगी ही. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी. जिले में निगरानी टीम ने सभी नियोजन इकाइयों पर पहुंच कर शिक्षकों की सूची लेकर डाटा तैयार किया है. जांच के दौरान टीम शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है.
10 जून तक जमा करने हैं शिक्षकों के प्रमाणपत्र : जिले के सभी 11 प्रखंडों व 149 पंचायत में बनायी गयी नियोजन इकाइयों में प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को 10 जून तक वर्ष 2006-08-12 व 15 में नियोजित सभी शिक्षकों के आवेदन पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र,औपबंधित मेधा सूची, नियोजन पत्र की सत्यापित छाया प्रति सॉफ्ट व हार्ड कॉपी निगरानी टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. नियोजन इकाइयों द्वारा सत्यापित प्रति उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डीइओ रेखा कुमारी ने बताया कि निगरानी टीम द्वारा पंचायत, प्रखंड, नगर पर्षद, नगर पंचायत, जिला परिषद व जिला द्वारा नियोजन के दौरान शिक्षकों द्वारा जमा किये गये आवेदनों व अन्य सभी प्रमाण पत्रों की जांच बारी-बारी से की जायेगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी टीम ने कुछ प्रखंडों में पहुंच कर शिक्षकों की सूची भी बना ली है.