महिला ने ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
भभुआ के गोराईपुर का मामला
भभुआ (सदर) : बेटी की पिटाई व घर से निकालने की सूचना पर दामाद व उसके घर वालों को समझाने आये लड़की के पिता, माता व उसके भाई को काफी भारी पड़ा. दामाद ने अपने घरवालों के साथ मिल कर समझौता कराने आये अपने सास, ससुर व साले को बूरी तरह से पिटाई कर दी.
इस मारपीट से समझौता कराने आये सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गये. माता पिता व भाई की पिटाई से आहत लड़की ने अपनी पति समेत अपने ससुराल वालों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि चैनपुर थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव के रहनेवाले पारस बिंद ने अपनी बेटी दुर्गा देवी की शादी भभुआ थाना क्षेत्र स्थित गोराईपुर के रहनेवाला जवाहर बिंद से कराया थी. लेकिन, दामाद के शराबी होने के चलते आये दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी.
गुरुवार को जब उन्हें सूचना मिली कि दामाद और उसके घरवालों ने उनकी पुत्री की पिटाई कर घर से निकाल दिया है. सभी दामाद व उसके घरवालों को समझाने के लिए गोराईपुर आये हुए थे. लेकिन, समझौते के दौरान ही माहौल उग्र हो उठा व दामाद व उसके घरवालों ने लाठी डंडे से वार कर समझौता में आये पारस बिंद, मिरजा देवी व साले अभिषेक बिंद को मारपीट कर घायल कर दिया. अपनी मां, बाप व भाई को मारपीट के दौरान बचाने गयी लड़की को भी बुरी तरह से पिटा दिया. आसपास के लोगों के जुटने के बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए.
घटना के बाद सभी घायल शिकायत व प्राथमिकी दर्ज करने भभुआ थाने पहुंचे. माता-पिता व भाई की पिटाई से आहत लड़की ने अपने पति जवाहर बिंद व जेठ बेफु बिंद सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.